देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने स्टाफ की गलतियों की वजह से किरकिरी झेलनी पड़ रही है. कभी गलत जानकारियां तो कभी सोशल साइट्स पर गलत पोस्ट आम लोगों तक गलत संदेश पहुंचा रही हैं. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की तरफ से गलत जानकारी या गलती भरी पोस्ट सामान्य नहीं कही जा सकती है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का स्टाफ भी कुछ ऐसी ही गलतियां दोहराने में लगा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सोशल मीडिया टीम गलतियां करने में माहिर है. यह टीम कभी पोस्ट करते समय गलतियां करती है, तो कभी मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पर लाइव करते समय उनका मजाक उड़वाती है. मुख्यमंत्री को लेकर ऐसे एक दो मामले नहीं बल्कि कई मामले हैं, जहां गलतियों पर गलतियां की जा रही हैं.
पढ़ें- चोरी के आरोप में तीन युवकों की जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल
दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के द्वारा गुरुग्राम में उत्तराखंड के 2 छात्रों की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया था, जबकि इन दोनों छात्रों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी. इससे पहले बड़ी गलती तो तब हुई जब अप्रैल माह में सोशल मीडिया की टीम ने मुख्यमंत्री के लाइव के दौरान उनके वीडियो से ही छेड़छाड़ कर दी. जिसको लेकर मुख्यमंत्री की काफी किरकिरी भी हुई थी.
पढ़ें- अतिक्रमण का विरोध करने पर पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
मुख्यमंत्री के सोशल साइट्स पर दी जाने वाली किसी भी जानकारी को आम लोग बेहद गंभीरता से देखते हैं और उसके आधार पर उसे आगे बढ़ाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया टीम समेत उनको दी जाने वाली जानकारियां बिल्कुल सही हो ताकि आम लोगों तक सही संदेश जा सके.