ETV Bharat / state

उत्तराखंड की संस्कृति और आंदोलन की गाथा बताती स्मारिका का विमोचन - dehradun news

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य निर्माण के आंदोलन की गाथा को बयां करती स्मारिका का विमोचन किया. इस दौरान सीएम ने स्मारिका के बारे में तमाम जानकारियां दीं और लोगों को इसके बारे में जागरूक किया.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 12:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की संस्कृति और इसके इतिहास के साथ ही राज्य निर्माण के आंदोलन की गाथा को बयां करती स्मारिका का आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. डांडी-कांठी क्लब की ‘दृढ़ संकल्प’ नाम की इस स्मारिका के जरिए उत्तराखंड के महत्वपूर्ण स्थलों की भी लोगों को जानकारी हो सकेगी.

विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि स्मारिका में उत्तराखंड की संस्कृति और आंदोलन की गाथा और राज्य के ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. स्मारिका में कोविड संक्रमण के बचाव से संबंधित विभिन्न जानकारियों का भी समावेश किया गया है. उन्होंने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, धरोहरों और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की. ये स्मारिका उत्तराखंड सरकार के प्रदेश की संस्कृति यहां के इतिहास और आंदोलनकारियों के योगदान के साथ ही प्रदेश की महत्वपूर्ण जगहों और जरूरी बातों को प्रसारित करने के उद्देश्य को भी आगे बढ़ाने में सहयोगी है.

पढ़ें- 2021 महाकुंभ को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज, प्लान ABC हैं तैयार

वहीं, डांडी-कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि डांडी-कांठी क्लब का उद्देश्य ही सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना रहा है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रह रहे प्रवासियों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से परिचित कराना भी उनका उद्देश्य रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने का भी उनका प्रयास है. इसी के दृष्टिगत क्लब की स्मारिका दृढ़ संकल्प का प्रकाशन किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड की संस्कृति और इसके इतिहास के साथ ही राज्य निर्माण के आंदोलन की गाथा को बयां करती स्मारिका का आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. डांडी-कांठी क्लब की ‘दृढ़ संकल्प’ नाम की इस स्मारिका के जरिए उत्तराखंड के महत्वपूर्ण स्थलों की भी लोगों को जानकारी हो सकेगी.

विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि स्मारिका में उत्तराखंड की संस्कृति और आंदोलन की गाथा और राज्य के ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. स्मारिका में कोविड संक्रमण के बचाव से संबंधित विभिन्न जानकारियों का भी समावेश किया गया है. उन्होंने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, धरोहरों और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की. ये स्मारिका उत्तराखंड सरकार के प्रदेश की संस्कृति यहां के इतिहास और आंदोलनकारियों के योगदान के साथ ही प्रदेश की महत्वपूर्ण जगहों और जरूरी बातों को प्रसारित करने के उद्देश्य को भी आगे बढ़ाने में सहयोगी है.

पढ़ें- 2021 महाकुंभ को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज, प्लान ABC हैं तैयार

वहीं, डांडी-कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि डांडी-कांठी क्लब का उद्देश्य ही सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना रहा है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रह रहे प्रवासियों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से परिचित कराना भी उनका उद्देश्य रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने का भी उनका प्रयास है. इसी के दृष्टिगत क्लब की स्मारिका दृढ़ संकल्प का प्रकाशन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.