ETV Bharat / state

हरिद्वार के संतों से मिले सीएम त्रिवेंद्र, कुंभ के आयोजन पर चर्चा - महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि

देहरादून में हरिद्वार के संतों से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान सीएम और संतों के बीच कुंभ पर चर्चा हुई.

CM Trivendra Singh Rawat
हरिद्वार के संतों से मिले सीएम त्रिवेंद्र
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:46 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि के नेतृत्व में हरिद्वार के प्रमुख संतों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान साधु-संतों ने हरिद्वार में संतों के आश्रम का पंजीकरण कमर्शियल किए जाने पर अपनी आपत्ति जताई. बिजली के बिल भी कमर्शियल रेट पर आने पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. जिस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों को आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई का निर्देश भी दिया.

CM Trivendra Singh Rawat
हरिद्वार के संतों से मिले सीएम त्रिवेंद्र.

संतों ने कहा आगामी कुंभ को लेकर जिस प्रकार की परिस्थितियां होगी, उसका संत समाज समर्थन करेगा. कुंभ हमारी प्राचीन परंपरा है. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते जैसी भी स्थिति होगी. उसी प्रकार से सभी संत और अखाड़े सरकार का सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने केदारनाथ मॉडल पर ही बदरीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विकास हेतु प्रयासरत मुख्यमंत्री की प्रशंसा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के तहत स्थानीय पुरोहित समाज के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है.

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि के नेतृत्व में हरिद्वार के प्रमुख संतों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान साधु-संतों ने हरिद्वार में संतों के आश्रम का पंजीकरण कमर्शियल किए जाने पर अपनी आपत्ति जताई. बिजली के बिल भी कमर्शियल रेट पर आने पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. जिस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों को आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई का निर्देश भी दिया.

CM Trivendra Singh Rawat
हरिद्वार के संतों से मिले सीएम त्रिवेंद्र.

संतों ने कहा आगामी कुंभ को लेकर जिस प्रकार की परिस्थितियां होगी, उसका संत समाज समर्थन करेगा. कुंभ हमारी प्राचीन परंपरा है. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते जैसी भी स्थिति होगी. उसी प्रकार से सभी संत और अखाड़े सरकार का सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने केदारनाथ मॉडल पर ही बदरीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विकास हेतु प्रयासरत मुख्यमंत्री की प्रशंसा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के तहत स्थानीय पुरोहित समाज के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.