ETV Bharat / state

फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर दिल्ली रवाना हो गए. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने अपने इस दौरे में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. साथ ही दूसरे कई मंत्रियों से भी उनके मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा प्रदेश कार्यकरिणी गठन और मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ा माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 3:46 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. साथ ही बटरफ्लाई ऑफ उत्तराखंड पुस्तक भी भेंट की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली दौरा मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर सकते हैं.

दरअसल, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी दिल्ली में हैं. ऐसे में प्रदेश की कार्यकारिणी पर केंद्रीय नेतृत्व से दोनों ही नेता चर्चा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने जा रहे हैं.

पढ़ेंः पिथौरागढ़ में प्रसूता की मौत पर बोले मुख्यमंत्री, कहा- रक्तस्राव न रुकने से हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि प्रदेश में पर्यावरण को लेकर तमाम आपत्तियों से जुड़े विषय पर भी एनजीटी से जुड़े अधिकारियों से मुख्यमंत्री मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री ऑल वेदर रोड के कामों में आ रही परेशानियों पर भी केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों से बात करेंगे.

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. साथ ही बटरफ्लाई ऑफ उत्तराखंड पुस्तक भी भेंट की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली दौरा मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर सकते हैं.

दरअसल, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी दिल्ली में हैं. ऐसे में प्रदेश की कार्यकारिणी पर केंद्रीय नेतृत्व से दोनों ही नेता चर्चा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने जा रहे हैं.

पढ़ेंः पिथौरागढ़ में प्रसूता की मौत पर बोले मुख्यमंत्री, कहा- रक्तस्राव न रुकने से हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि प्रदेश में पर्यावरण को लेकर तमाम आपत्तियों से जुड़े विषय पर भी एनजीटी से जुड़े अधिकारियों से मुख्यमंत्री मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री ऑल वेदर रोड के कामों में आ रही परेशानियों पर भी केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों से बात करेंगे.

Last Updated : Feb 21, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.