बेंगलुरु / देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने डॉलर कॉलोनी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना छात्र विनिमय कार्यक्रम पर चर्चा की. इस दौरान उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी उनके साथ मौजूद थे.
छात्र विनिमय कार्यक्रम के तहत कर्नाटक के छात्रों ने हाल ही में उत्तराखंड का दौरा किया था. इस दौरान कर्नाटक के छात्र उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू हुए थे. अब जल्द ही उत्तराखंड के छात्र भी कर्नाटक का दौरा करने वाले है ताकि वे भी यहां संस्कृति के बारे में जान सकें.
पढ़ें- बेंगलुरु में PM मोदी के हाथों सम्मानित होंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
बता दें कि बेंगलुरु में कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राज्यों को सम्मानित के लिए दो जनवरी को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें उत्तराखंड को कृषि कर्मण अवॉर्ड दिया जाना है इसलिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बेंगलुरु पहुंचे हुए हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कृषि कर्मण पुरस्कार देंगे. ये पुरस्कार उत्तराखंड को केंद्र सरकार की ओर से खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी में बेहतर कार्य के लिए दिया जाएगा. पुरस्कार के रूप में उत्तराखंड को पांच करोड़ की राशि दी जाएगी.