देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में 'Hope' (Helping Out People Everywhere) पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस तैयार करना और डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.
गौर हो कि बीते दिनों भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के साथ समन्वय करने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वहीं, 'Hope' पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड के ऐसे युवा जो विभिन्न राज्यों और राज्य में कुशल पेशेवर (Skilled professional) हैं. वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे हैं या जो उत्तराखंड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं. ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु के रूप में कार्य करेगा. इस पोर्टल का यूआरएल hope.uk.gov.in है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार प्रस्तावों पर लगी मुहर, पर्यटन उद्योग को दी राहत
इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग और अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेरणा से इस पोर्टल का निर्माण आईटी विभाग, कौशल विकास विभाग, नियोजन विभाग एवं एनआईसी ने आपसी समन्वय से किया है. इस पोर्टल की वेब होस्टिंग उत्तराखंड सरकार के आईटीडीए, आईटी पार्क स्थित डाटा सेंटर में की गई है.