ETV Bharat / state

भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय - स्वदेशी अभियान से जुड़े सीएम त्रिवेंद्र

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संचालित स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़कर डिजिटल हस्ताक्षर किए. इस अभियान का उद्देश्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:38 PM IST

देहरादूनः भारत-चीन विवाद के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अब स्वदेशी को बढ़ाने की मुहिम में हिस्सा ले लिया है. सीएम त्रिवेंद्र ने डिजिटल हस्ताक्षर कर इस अभियान में जुड़ गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सृजनशीलता से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय होना चाहिए. हर संकट का सामना करते हुए देश आगे बढ़ता रहेगा. वहीं, मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद देश को मजबूत हाथों में होने की बात कही.

दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संचालित स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़कर डिजिटल हस्ताक्षर किए. इस अभियान का उद्देश्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा. लोगों को स्वावलंबी होना जरूरी है. स्वदेशी जागरण मंच की ओर से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

उधर, सीएम त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र के लिए समर्पित है. कोरोना जैसी महामारी से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी जा रही है. प्रधानमंत्री के सही समय पर लिए गए निर्णयों से ही भारत में कोरोना को नियंत्रित रख पाए हैं.

उन्होंने कहा कि साल 2020 चुनौतियों का वर्ष है. हम इन चुनौतियों से जीत हासिल करेंगे. कोई भी देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता है. हमारे वीर जवानों ने अपनी वीरता से यह साबित किया है. देश रक्षा के लिए उनके बलिदान को पूरा देश नमन करता है. ऐसे में अपने जवानों का मनोबल बढ़ाना और उनका साथ देना चाहिए.

देहरादूनः भारत-चीन विवाद के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अब स्वदेशी को बढ़ाने की मुहिम में हिस्सा ले लिया है. सीएम त्रिवेंद्र ने डिजिटल हस्ताक्षर कर इस अभियान में जुड़ गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सृजनशीलता से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय होना चाहिए. हर संकट का सामना करते हुए देश आगे बढ़ता रहेगा. वहीं, मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद देश को मजबूत हाथों में होने की बात कही.

दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संचालित स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़कर डिजिटल हस्ताक्षर किए. इस अभियान का उद्देश्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा. लोगों को स्वावलंबी होना जरूरी है. स्वदेशी जागरण मंच की ओर से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

उधर, सीएम त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र के लिए समर्पित है. कोरोना जैसी महामारी से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी जा रही है. प्रधानमंत्री के सही समय पर लिए गए निर्णयों से ही भारत में कोरोना को नियंत्रित रख पाए हैं.

उन्होंने कहा कि साल 2020 चुनौतियों का वर्ष है. हम इन चुनौतियों से जीत हासिल करेंगे. कोई भी देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता है. हमारे वीर जवानों ने अपनी वीरता से यह साबित किया है. देश रक्षा के लिए उनके बलिदान को पूरा देश नमन करता है. ऐसे में अपने जवानों का मनोबल बढ़ाना और उनका साथ देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.