देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह लाल तप्पड़ में बन रहे फ्लाईओवर के कार्यों का निरीक्षण किया.इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट भी जानी. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए.
गौर हो किमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार सुबह देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की भी परख की. वहीं सीएम ने आज सुबह लाल तप्पड़ में बन रहे फ्लाईओवर के कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट भी जानी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी मौजूद रहे.
पढ़ें: पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
बता दें कि, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके बाद वह हरिद्वार में महाकुंभ की भी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को लेकर संतोष जताया. साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि महाकुंभ से पहले इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.