ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी - CM Trivendra has ordered to open shops

लोगों को राहत देते हुए उत्तराखंड सरकार ने रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है.

open shops in Uttarakhand by 8 pm
उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 4:15 PM IST

देहरादून: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश सरकार ने जारी किया है. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सुबह 5 बजे घरों से निकलने की अनुमति दी गई है.

सीएम रावत ने सचिवालय में कोरोना और डेंगू को लेकर जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की है. इस दौरान डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाने और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता रखने और फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 को लेकर भी अधिकारियों को सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने का आदेश दिया है. इस दौरान सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में रात 8 बजे तक दुकानें खोलने और शनिवार-रविवार को भी मार्केट खोलने का आदेश दिया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री से अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव केस में रिकवरी रेट तेज होने की बात कही. पूरे उत्तराखंड में 1700 कोरोना के टेस्ट रोजाना हो रहे हैं. सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू करने की बात कही गई है, जिसमें हर दिन 100 टेस्ट किए जाएंगे.

देहरादून: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश सरकार ने जारी किया है. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सुबह 5 बजे घरों से निकलने की अनुमति दी गई है.

सीएम रावत ने सचिवालय में कोरोना और डेंगू को लेकर जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की है. इस दौरान डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाने और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता रखने और फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 को लेकर भी अधिकारियों को सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने का आदेश दिया है. इस दौरान सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में रात 8 बजे तक दुकानें खोलने और शनिवार-रविवार को भी मार्केट खोलने का आदेश दिया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री से अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव केस में रिकवरी रेट तेज होने की बात कही. पूरे उत्तराखंड में 1700 कोरोना के टेस्ट रोजाना हो रहे हैं. सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू करने की बात कही गई है, जिसमें हर दिन 100 टेस्ट किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.