ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने निभाया 13 साल पुराना वादा, पैतृक संपत्ति में महिलाओं को दिलाया हक - विश्वेश्वरी देवी न्यूज

पति की पैतृक संपत्ति में पत्नी को बराबर का अधिकार देकर न सिर्फ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया है, बल्कि उन्होंने अपने उस वादे को भी पूरा किया है, जो उन्होने 13 साल पहले 2008 में कृषि मंत्री रहते हुए चमोली की एक महिला से किया था.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने पति की पैतृक संपत्ति में पत्नी को बराबर का अधिकार दिया गया है. जिसका उत्तराखंड की आधी आबादी यानी महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अपना वो वादा भी निभाया है, जो उन्होंने 13 साल पहले चमोली जिले की एक महिला से किया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी.

  • आज जब मैं, प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं तो मुझे बेहद ही खुशी है कि हमारी सरकार ने विश्वेश्वरी देवी जी की मन की इच्छा को पूरा किया और प्रदेश की लाखों महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया। मातृशक्ति का आशीर्वाद सदैव बना रहे ताकि आगे भी हम इसी प्रकार के जनहित निर्णय लेते रहें।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने लिखा कि साल 2008 में कृषि मंत्री रहते हुए उनकी मुलाकात सीमांता जनपद चमोली की रहने वाली विश्वेश्वरी देवी से हुई थी. उन्होंने बड़े तार्किक ढंग से बात रखी थी कि पति की संपत्ति में महिलाओं को बराबरी का अधिकारी होना चाहिए और उनकी ये बात हमेशा जेहन में रही. आज मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बेहद खुश हूं. क्योंकि उनकी सरकार ने विश्वेश्वरी देवी के मन की इच्छा को पूरा किया है और प्रदेश की लाखों महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया. मातृशक्ति का आशीर्वाद सदैव बना रहे, ताकि आगे भी वे इसी प्रकार के जनहित निर्णय लेते रहें.

पढ़ें- इंडियन आइडल के मंच पर मां को देख भावुक हुए पवनदीप, मां ने कही ये बात

विश्वेश्वरी देवी ने जताई खुशी

पति की पैतृक संपत्ति में महिलाओं को जो अधिकार मिलने जा रहा हैं, उस पर विश्वेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री की आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब 2008 में कृषि मंत्री थे तब वो चमोली आए थे, तब उनके सामने उन्होंने अपनी समस्या रखी थी और कहा था कि संपत्ति में महिलाओं को बराबरी का अधिकार होना चाहिए. आज जब मोबाइल में उनका भाषण देखा तो उन्हें बेहत खुशी हुई है.

महिलाएं भी उत्साहित

धनौल्टी विधानसभा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता रावत का कहना कि वर्तमान सरकार में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी का असर सरकार के इस फैसले में देखने को मिला है.

पढ़ें- पैतृक संपत्ति पर सरकार के निर्णय से BJP महिला मोर्चा खुश, CM का जताया आभार

क्या कहता है यह कानून

उत्तराखंड सरकार का यह अध्यादेश आजीविका की तलाश में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुरुषों के दूसरी जगह जाने के मद्देनजर लाया गया है. अध्यादेश महिलाओं को आर्थिक आजादी उपलब्ध कराने पर केंद्रित है जो पीछे रह जाती है. और उन्हें अपनी गुजर-बसर के लिए खुद कृषि पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसे अपनी सरकार का सबसे बड़ा सुधार बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बनाया है. वहीं, राजस्व सचिव सुशील कुमार का कहना है कि इस तरह का अध्यादेश लाने वाला उत्तरी भारत में उत्तराखंड पहला राज्य है. जिससे यहां पर महिलाओं की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ समाज में उनका वर्चस्व बढ़ेगा.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने पति की पैतृक संपत्ति में पत्नी को बराबर का अधिकार दिया गया है. जिसका उत्तराखंड की आधी आबादी यानी महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अपना वो वादा भी निभाया है, जो उन्होंने 13 साल पहले चमोली जिले की एक महिला से किया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी.

  • आज जब मैं, प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं तो मुझे बेहद ही खुशी है कि हमारी सरकार ने विश्वेश्वरी देवी जी की मन की इच्छा को पूरा किया और प्रदेश की लाखों महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया। मातृशक्ति का आशीर्वाद सदैव बना रहे ताकि आगे भी हम इसी प्रकार के जनहित निर्णय लेते रहें।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने लिखा कि साल 2008 में कृषि मंत्री रहते हुए उनकी मुलाकात सीमांता जनपद चमोली की रहने वाली विश्वेश्वरी देवी से हुई थी. उन्होंने बड़े तार्किक ढंग से बात रखी थी कि पति की संपत्ति में महिलाओं को बराबरी का अधिकारी होना चाहिए और उनकी ये बात हमेशा जेहन में रही. आज मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बेहद खुश हूं. क्योंकि उनकी सरकार ने विश्वेश्वरी देवी के मन की इच्छा को पूरा किया है और प्रदेश की लाखों महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया. मातृशक्ति का आशीर्वाद सदैव बना रहे, ताकि आगे भी वे इसी प्रकार के जनहित निर्णय लेते रहें.

पढ़ें- इंडियन आइडल के मंच पर मां को देख भावुक हुए पवनदीप, मां ने कही ये बात

विश्वेश्वरी देवी ने जताई खुशी

पति की पैतृक संपत्ति में महिलाओं को जो अधिकार मिलने जा रहा हैं, उस पर विश्वेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री की आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब 2008 में कृषि मंत्री थे तब वो चमोली आए थे, तब उनके सामने उन्होंने अपनी समस्या रखी थी और कहा था कि संपत्ति में महिलाओं को बराबरी का अधिकार होना चाहिए. आज जब मोबाइल में उनका भाषण देखा तो उन्हें बेहत खुशी हुई है.

महिलाएं भी उत्साहित

धनौल्टी विधानसभा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता रावत का कहना कि वर्तमान सरकार में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी का असर सरकार के इस फैसले में देखने को मिला है.

पढ़ें- पैतृक संपत्ति पर सरकार के निर्णय से BJP महिला मोर्चा खुश, CM का जताया आभार

क्या कहता है यह कानून

उत्तराखंड सरकार का यह अध्यादेश आजीविका की तलाश में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुरुषों के दूसरी जगह जाने के मद्देनजर लाया गया है. अध्यादेश महिलाओं को आर्थिक आजादी उपलब्ध कराने पर केंद्रित है जो पीछे रह जाती है. और उन्हें अपनी गुजर-बसर के लिए खुद कृषि पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसे अपनी सरकार का सबसे बड़ा सुधार बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बनाया है. वहीं, राजस्व सचिव सुशील कुमार का कहना है कि इस तरह का अध्यादेश लाने वाला उत्तरी भारत में उत्तराखंड पहला राज्य है. जिससे यहां पर महिलाओं की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ समाज में उनका वर्चस्व बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.