देहरादून: उत्तराखंड में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा चुका है और अब जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से जंग जीतने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड पहुंचते ही स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने वाले उन वैज्ञानिकों को बधाई दी है, जिन्होंने देश को दुनिया के 5 वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल करवाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर उत्तराखंड पहुंचते ही जिक्र किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए प्रोत्साहन का ही नतीजा है कि आज भारत दुनिया के 5 उन देशों में शामिल है, जो कोविड-19 का टीका विकसित करने में कामयाब हुए हैं. वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर की सोच को पूरा करने का काम किया है.
पढ़ें- कोरोना को मात देकर वापस देहरादून लौटे सीएम त्रिवेंद्र, हुआ भव्य स्वागत
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को दिल्ली में इलाज करवा कर वापस देहरादून लौटे. देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत कोरोना से जंग जरूर जीतेगा और इसकी तस्दीक भारत के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई एक नहीं बल्कि दो-दो वो वैक्सीन है, जिन्हें भारत में ही विकसित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से कोविड-19 को लेकर अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अब भी कोविड-19 के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि यह वायरस इंसान को बेहद कमजोर कर रहा है.