देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में लोगों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया कि सप्ताह में बुधवार और बृहस्पतिवार को जनसुनवाई की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भी मुलाकात की.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भी मुलाकात की. जिसके बाद विधानसभा कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने निर्णय लिया है. प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को विधानसभा में जनसुनवाई की जाएगी. इस दौरान जनता सीधे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकेगी. जनता की समस्याओं का समाधान भी तेज गति से होगा.
ये भी पढ़े: रुद्रपुर: फरार चल रहे नशा कारोबारी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर
वहीं मुख्यमंत्री के आदेशानुसार विधानसभा में सप्ताह के दो दिन जनसुनवाई होगी. जिसके लिए बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन निर्धारित किया है. इस दिन न केवल मुख्यमंत्री बल्कि तमाम मंत्रियों को भी विधानसभा में बैठने के निर्देश जारी किए गए हैं.