देहरादून: आईएएस सप्ताह के तहत मंगलवार को सचिवालय विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित आईएएस मीट के तीसरे दिन सीएम त्रिवेन्द्र रावत मौजूद रहे. आईएएस मीट में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इज ऑफ गवर्नेंस के क्षेत्र में राज्य की विभिन्न पहलुओं और योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई.
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ई-गवर्नेंस से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विकास में प्रशासन की प्रभावी सर्विस डिलीवरी बेहद ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारियों को आम जनता के लिए सुलभ होना जरूरी है. आम नागरिक की गरिमा और सम्मान का भी ध्यान रखना होगा. उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर भी ई-ऑफिस को बढ़ावा देना होगा. राज्य सरकार ई सर्विस और सेवाओं को जोड़कर इनकी संख्या 2 सौ तक बढ़ाना चाहती है.
ये भी पढ़े: उप निरीक्षकों ने अनिवार्य सेवानिवृति का किया विरोध, एक फरवरी से करेंगे हड़ताल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश के मुख्यसचिव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि प्रदेश गवर्नेंस के हिसाब से बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा इस सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर एक मंच पर चर्चा हुई. साथ ही प्रदेश के कई मुख्य योजनाओं की प्रोग्रेस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.