ETV Bharat / state

पिता के अंतिम संस्कार में योगी नहीं आ सके तो सीएम त्रिवेंद्र ने निभाया 'बेटे' का फर्ज

कोरोना की रोकथाम और लॉकडाउन की वजह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. हालांकि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश की. इस दुख की घड़ी में सीएम त्रिवेंद्र योगी के परिवार के साथ खड़े दिखाई दिये.

anand singh bisht
आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर को कंधा देते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:23 AM IST

ऋषिकेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को ऋषिकेश में स्थित फूलचट्टी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. सीएम योगी के बड़े भाई मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता के शव को मुखाग्नि दी. सीएम योगी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एक 'बेटे' की तरह पूरी जिम्मेदारी निभाई. सीएम त्रिवेंद्र ने आनंद सिंह बिष्ट के शव को कंधा भी दिया. दु:ख की इस घड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, योगी के परिवार के साथ हर पल खड़े दिखाई दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के अंतिम संस्कार में सीएम त्रिवेंद्र के अलावा उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे.

योगी के परिवार संग खड़े नजर आए सीएम त्रिवेंद्र.

इस दौरान सीएम ने कहा कि ये बड़े दु:ख की घड़ी है. भगवान उनके परिवार को ये दु:ख सहन करने हिम्मत दें.

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन CM योगी के पिता आनंद बिष्ट, फूलचट्टी गंगाघाट पर की गई अंतेष्टी

सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि आनंद सिंह बिष्ट ने हमेशा सामाजिक जीवन जीया है. उनके मन में संतुष्टि का भाव था. उन्होंने समाज के लिए कई अच्छे काम किए हैं. आज उनके पुत्र देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

बता दें कि बीते रोज दिल्ली के एम्स में सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को यूपी सीएम योगी के पैतृक गांव पंचूर लाया गया. यहां उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया था. मंगलवार सुबह ऋषिकेश के फूलचट्टी स्थित गंगा किनारे श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ऋषिकेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को ऋषिकेश में स्थित फूलचट्टी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. सीएम योगी के बड़े भाई मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता के शव को मुखाग्नि दी. सीएम योगी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एक 'बेटे' की तरह पूरी जिम्मेदारी निभाई. सीएम त्रिवेंद्र ने आनंद सिंह बिष्ट के शव को कंधा भी दिया. दु:ख की इस घड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, योगी के परिवार के साथ हर पल खड़े दिखाई दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के अंतिम संस्कार में सीएम त्रिवेंद्र के अलावा उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे.

योगी के परिवार संग खड़े नजर आए सीएम त्रिवेंद्र.

इस दौरान सीएम ने कहा कि ये बड़े दु:ख की घड़ी है. भगवान उनके परिवार को ये दु:ख सहन करने हिम्मत दें.

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन CM योगी के पिता आनंद बिष्ट, फूलचट्टी गंगाघाट पर की गई अंतेष्टी

सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि आनंद सिंह बिष्ट ने हमेशा सामाजिक जीवन जीया है. उनके मन में संतुष्टि का भाव था. उन्होंने समाज के लिए कई अच्छे काम किए हैं. आज उनके पुत्र देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

बता दें कि बीते रोज दिल्ली के एम्स में सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को यूपी सीएम योगी के पैतृक गांव पंचूर लाया गया. यहां उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया था. मंगलवार सुबह ऋषिकेश के फूलचट्टी स्थित गंगा किनारे श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.