देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की बरसी पर उनके देहरादून के नेहरू कॉलोनी आवास पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद मेजर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद चित्रेश के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर के पिता से बातचीत के दौरान घोषणा किया कि राज्य के 11 छात्रों को शहीद चित्रेश के नाम से स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.
बता दें कि 16 फरवरी 2019 को नौशेरा बॉर्डर पर माइंस डिफ्यूज करते हुए मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को शहीद चित्रेश बिष्ट के नेहरू कॉलोनी आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें शॉल भेंट किया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार के बड़े कदम से रुकेगा पलायन, करने जा रही है ये काम
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होना सम्मान की बात है, हमारे सैनिक हमारे गौरव हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़े होने की बात कही.