डोईवालाः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में तहसील भवन और डिग्री कॉलेज के छात्रावास का शिलान्यास किया. साथ ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति का अनावरण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डोईवाला डिग्री कॉलेज में दो करोड़ 70 लाख 51 हजार रुपये से छात्रावास का निर्माण और 4 करोड़ 2 लाख 28 हजार की धनराशि से तहसील भवन बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहले यह महाविद्यालय लच्छीवाला में प्राइमरी स्कूल के दो कमरों में संचालित होती थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महाविद्यालय को भूमि दान दी और अनेकों प्रयासों के बाद महाविद्यालय के लिए भवन का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि वर्तमान में महाविद्यालय में 1600 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. जिसमें छात्राओं की संख्या एक हजार से ज्यादा है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: भूस्खलन से काल के मुंह में समाए अब तक 17 लोग, मकान जमींदोज होने से 3 की मौत
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की जा चुकी है. प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं. डोईवाला में सिपेट खोला गया है. ऐसे में सरकार का प्रयास है कि यहां पर विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाए. जिससे युवाओं को अच्छे प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर भी मिल सके.
उन्होंने कहा कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी जल्द राज्य में खुलने वाली है. हर्रावाला में कैंसर एवं जच्चा-बच्चा अस्पताल खोला जा रहा है. कोस्ट गार्ड के रिक्रूटमेंट सेंटर की प्रक्रिया भी गतिमान है. साथ ही कहा कि राज्य में जल्द ही नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा. यह सेंटर हंस फाउंडेशन के सहयोग से बनाया जा रहा है. जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही बेहतर पर शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी.