देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज बुलाया गया 'जनता कर्फ्यू' राज्य में भी जनता कफ्यू पूरी तरह से सफल रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता ने पीएम मोदी के आह्वान को स्वीकारा है. उससे विश्वास हो गया है कि हम कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ जीत सकते हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सभी लोगों ने और हमारे स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व अन्य मशीनरी ने काम किया है. वह सराहनीय है. ऐसे में उन्हें यकीन है कि जल्द ही हम इस कोरोना संकट से निपट पाएंगे. सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन भी की समय सीमा बढ़ाई भी जा सकती है. इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू: PM मोदी के आह्वान का देहरादून में व्यापक असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
वहीं, सीएम ने आश्वस्त किया कि जनता को आवश्यक सामग्री जरूरत पड़ी तो घर तक मुहैया कराई जाएगी. यही नहीं दैनिक मजदूरों के लिए भी राज्य सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेगी लेकिन राज्य के किसी भी नागरिक को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.