ETV Bharat / state

सिंचाई और पेयजल समस्याओं पर सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब, झीलों के आएंगे 'अच्छे दिन'

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 10:07 AM IST

उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल को लेकर तमाम शिकायतें आ रही हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ पेयजल और सिंचाई विभाग की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने जहां पेयजल पर सख्त निर्देश जारी किए तो सिंचाई को पेयजल से जोड़ने और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को जल्द तेज गति देने के भी आदेश दिए.

सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब.

देहरादून: गर्मियों में सिंचाई और पेयजल से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पेयजल आपूर्ति की दिक्कतों को दूर करने समेत सिंचाई से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. साथ ही सीएम रावत ने इन योजनाओं पर जल्द क्रियान्यवन के निर्देश दिए.

सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए पेयजल विभाग और सिंचाई से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर चर्चा की. गर्मी को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पानी की किल्लत होने पर टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित करने के भी आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों और पर्यटक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जलापूर्ति व्यवस्थित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें: पौड़ीः रांसी स्टेडियम को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कवायद तेज, विस्तारीकरण का कार्य तेज

जमरानी और सोंग बांध के साथ सूर्यधार और मलढूंग झील से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से तलब की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में करीब 5 से 6 झीलों को जल्द विकसित किए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून समेत कई जिलों में झीलों को स्थापित करने के लिए सरकार जल्द उनका शिलान्यास करेगी.

देहरादून: गर्मियों में सिंचाई और पेयजल से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पेयजल आपूर्ति की दिक्कतों को दूर करने समेत सिंचाई से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. साथ ही सीएम रावत ने इन योजनाओं पर जल्द क्रियान्यवन के निर्देश दिए.

सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए पेयजल विभाग और सिंचाई से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर चर्चा की. गर्मी को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पानी की किल्लत होने पर टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित करने के भी आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों और पर्यटक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जलापूर्ति व्यवस्थित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें: पौड़ीः रांसी स्टेडियम को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कवायद तेज, विस्तारीकरण का कार्य तेज

जमरानी और सोंग बांध के साथ सूर्यधार और मलढूंग झील से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से तलब की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में करीब 5 से 6 झीलों को जल्द विकसित किए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून समेत कई जिलों में झीलों को स्थापित करने के लिए सरकार जल्द उनका शिलान्यास करेगी.

Intro:गर्मियों में सिंचाई और पेयजल से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन दोनों ही विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की... बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति की दिक्कतों को दूर करने समेत सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को भी तेजी से आगे बढ़ाने पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया।


Body:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए पेयजल विभाग और सिंचाई से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर बात की। बैठक में मुख्यमंत्री ने गर्मियों को देखते हुए पानी की किल्लत ना होने को लेकर अधिकारियों को ध्यान रखने के निर्देश दिए। यही नहीं पानी किल्लत होने पर टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित करने के भी आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों और पर्यटक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जल आपूर्ति व्यवस्थित करने के आदेश दिए ...उन्होंने सिंचाई और पेजल साथ ही जल संस्थान को आपसी समन्वय बनाकर बंद पड़े ट्यूबवेल का इस्तेमाल सिंचाई की जगह पेयजल के लिए करने का भी प्लान तैयार करने को कहा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमरानी और सोंग बांध के साथ सूर्यधार और मल ढूंग झील से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट भी अधिकारियों से तलब की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में करीब पांच से छह झीलों को जल्द विकसित किए जाने की बात कही ....मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ अल्मोड़ा देहरादून समेत कई जिलों में झीलों को स्थापित करने के लिए सरकार जल्द उनका शिलान्यास करेंगी।

बाइट त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड


Conclusion:उत्तराखंड में इन दिनों गर्मियां बढ़ने के साथ ही पेयजल को लेकर तमाम शिकायतें आ रही हैं और इसीलिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ पेयजल और सिचाई विभाग की समीक्षा की... इस दौरान सीएम ने जहां पेयजल पर सख्त निर्देश जारी किए तो सिंचाई को पेयजल से जोड़ने और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को जल्द तेज गति देने के भी आदेश दिए गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.