देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन और रुड़की देवबंद परियोजना को लेकर चर्चा की. साथ ही कुछ स्वीकृत योजनाओं के लिए केंद्रीय मदद में इजाफा करने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को स्वीकृत साल 2019 तक स्वीकृत करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने इस रेल लाइन को पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए इससे प्रदेश और यहां की जनता को होने वाले लाभ के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया.
पढ़ें- 3 अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार, असलहों की खेप देने आ रहा था
इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाल से कुमाऊं को जोड़ने के लिए देहरादून से हल्द्वानी के बीच सुबह शताब्दी या जनशताब्दी की गाड़ी की सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया. साथ ही दिल्ली से हल्द्वानी के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी रेल मंत्री के समक्ष रखा.
CM ने रुड़की देवबंद परियोजना पर भी बात करते हुए रेल मंत्री से कहा कि मौजूदा 50-50 प्रतिशत अंशदान को बढ़ाया जाये. उन्होंने कहा कि इस परियोजना की लागत 991 करोड़ है, जिसमें से 240 करोड़ रुपये उत्तराखंड वहन कर चुका है. मुख्यमंत्री ने बचे हुए अंशदान को रेल मंत्रालय द्वारा पूरा करने का अनुरोध किया.