देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में कोरोना वायरस के हालात और उससे जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की.
इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए प्रशासन का सहयोग ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के 'वॉरियर्स' होंगे और मजबूत, मिलेगा PPE किट
इसके साथ ही होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर विशेष नजर रखने को भी कहा है. कोरोना से संबंधित अफवाहों को रोकने के लिए सीएम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में यथासंभव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है. सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने सीएम को अवगत कराया कि चिकित्सकों की नियुक्ति पर काम चल रहा है. आवश्यक दवाओं का अपेक्षित स्टॉक राज्य सरकार के पास है.