ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय को दलाल मुक्त करने का सीएम का ऐलान, कांग्रेस ने किया पलटवार - dehradun news

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि सचिवालय को दलालों से मुक्त किया जाएगा. इस पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Cm trivendra singh rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:24 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में भ्रष्टाचार एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया है. हाल ही में चावल घोटाले की ऑडिट रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में सचिवालय को दलाल मुक्त होने की बात कही है. खास बात ये है कि इससे फिर राजनीति में भ्रष्टाचार पर बहस शुरू हो गयी है.

सचिवालय को दलाल मुक्त पर कांग्रेस का पलटवार

उत्तराखंड में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने राज्य में जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया. सरकार और भाजपा भी लगातार मौजूदा सरकार को जीरो टॉलरेंस की सरकार बताती रही है. इस दौरान अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी सरकार में सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को भ्रष्टाचारियों और दलालों से मुक्त कर दिया है. राज्य में चावल घोटाले को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला उनसे पूर्व की सरकार का है और भाजपा सरकार ने इस मामले को पकड़ा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में राशन की दुकानों पर राशन नहीं बल्कि केवल कागज में ही खानापूर्ति होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है.

पढ़ेंः NCC अकादमी पर त्रिवेंद्र सरकार की 'हार', पहले ही मान जाते तो नहीं उड़ता 'मजाक'

उधर, कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सिंह के इस दावे को सत्य से परे बता रही है. कांग्रेस नेताओं की मानें तो भाजपा महज आरोप लगाने तक ही सीमित रहती है. सरकार बताए कि यदि को घोटाला पकड़ा है तो पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अब तक कितने कांग्रेसियों पर घोटालों को लेकर मुकदमे हुए. उल्टा छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर भाजपा के नेताओं के बेटों पर मुकदमे हुए हैं और अब तक सरकार किसी भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में भ्रष्टाचार एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया है. हाल ही में चावल घोटाले की ऑडिट रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में सचिवालय को दलाल मुक्त होने की बात कही है. खास बात ये है कि इससे फिर राजनीति में भ्रष्टाचार पर बहस शुरू हो गयी है.

सचिवालय को दलाल मुक्त पर कांग्रेस का पलटवार

उत्तराखंड में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने राज्य में जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया. सरकार और भाजपा भी लगातार मौजूदा सरकार को जीरो टॉलरेंस की सरकार बताती रही है. इस दौरान अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी सरकार में सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को भ्रष्टाचारियों और दलालों से मुक्त कर दिया है. राज्य में चावल घोटाले को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला उनसे पूर्व की सरकार का है और भाजपा सरकार ने इस मामले को पकड़ा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में राशन की दुकानों पर राशन नहीं बल्कि केवल कागज में ही खानापूर्ति होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है.

पढ़ेंः NCC अकादमी पर त्रिवेंद्र सरकार की 'हार', पहले ही मान जाते तो नहीं उड़ता 'मजाक'

उधर, कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सिंह के इस दावे को सत्य से परे बता रही है. कांग्रेस नेताओं की मानें तो भाजपा महज आरोप लगाने तक ही सीमित रहती है. सरकार बताए कि यदि को घोटाला पकड़ा है तो पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अब तक कितने कांग्रेसियों पर घोटालों को लेकर मुकदमे हुए. उल्टा छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर भाजपा के नेताओं के बेटों पर मुकदमे हुए हैं और अब तक सरकार किसी भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.