देहरादून: लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. ऐसे में देशभर से तमाम लोग राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों के अपील की है कि वह भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से राम सेतु निर्माण में एक गिलहरी तक ने अपना योगदान दिया था उसी तरह लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए और आर्थिक सहयोग करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. राम मंदिर के निर्माण में आर्थिक सहायता के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच राम सेवक घर- घर आएंगे. ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी क्षमतानुसार 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये का सहयोग अवश्य करना चाहिए. इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कूपन जारी किए गए हैं.
पढ़ें- मकर संक्रांति: कोरोना काल में पहली बार 7.50 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
उन्होंने कहा कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं. विश्व में जहां जहां भी भगवान राम के भक्त है, वो अपनी क्षमतानुसार मंदिर निर्माण के लिए कुछ न कुछ सहयोग जरूर दें. राम नाम के इस महायज्ञ में अपनी श्रद्धा समर्पित कर सभी लोग पुण्य कमा सकते हैं.
निधि समर्पण अभियान का आगाज
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का देवभूमि में आगाज हो गया है. गुरुवार को लॉर्ड वेंकेटेश्वर वेडिंग पाइंट में महानगर इकाई के अध्यक्ष और जंगम शिवालय टपकेश्वर महादेव के महंत 108 कृष्णा गिरि महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान आरएसएस के आह्वान पर बजरंग दल के संयोजक व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रथ के साथ शहर में बाइक रैली निकाली. इस बीच युवाओं के साथ-साथ मातृशक्ति भी रथ यात्रा में शामिल हुई. रथयात्रा घंटाघर, पलटन बाजार, हनुमान चौक, सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई.
डोईवाला में राम रथ यात्रा का आयोजन
राम मंदिर निर्माण में जनसहभागिता और जनजागरूकता के लिए डोईवाला में राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया. राम रथ यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने शिरकत की. यह रथ यात्रा डोईवाला के पूरे नगर क्षेत्र में घुमाई गई. राम रथ यात्रा में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार और राज्यमंत्री करण वोहरा ने भी शिरकत की.