देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat) दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने जेपी नड्डा को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है.
-
आज नई दिल्ली में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास की विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। प्रदेश को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। pic.twitter.com/YZQDnE4Ckg
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज नई दिल्ली में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास की विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। प्रदेश को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। pic.twitter.com/YZQDnE4Ckg
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021आज नई दिल्ली में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास की विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। प्रदेश को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। pic.twitter.com/YZQDnE4Ckg
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021
दिल्ली में CM तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
बता दें कि, दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड में हो रहे विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की. सीएम तीरथ ने पीएम मोदी से राज्य में 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सीएम तीरथ ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने बदरी-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकापर्ण का भी न्यौता दिया है. सोमवार शाम को तीरथ को पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मिला था.
CM तीरथ ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat) ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम तीरथ ने उत्तराखंड की योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा की. सीएम तीरथ ने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी (CM tirath meet nitin gadkari) से मुलाकात की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (ravi shankar prasad) से मुलाकात की है.
CM तीरथ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की.