ETV Bharat / state

CM ने IDPL में 500 बेड के कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन, DRDO ने किया है तैयार - तीरथ सिंह रावत कोविड अस्पताल उद्घाटन

गढ़वाल जोन में अब कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं होगी. इसके लिए ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में 500 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल तैयार हो गया है. सभी बेड ऑक्सीजन से लैस हैं. अस्पताल का नाम राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है.

tirath singh rawat
सीएम तीरथ
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:35 PM IST

Updated : May 26, 2021, 8:04 PM IST

ऋषिकेशः डीआरडीओ ने आईडीपीएल परिसर में 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया. इस अस्पताल का संचालन एम्स करेगा. वहीं, सीएम तीरथ ने अस्पताल का निरीक्षण का तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली.

CM ने IDPL में 500 बेड के कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन.

दरअसल, मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में डीआरडीओ ने एक 500 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल तैयार किया है. जिसका लोकार्पण सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया है. मौके पर सीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में एम्स प्रशासन से जानकारी ली. अस्पताल का संचालन एम्स प्रशासन की ओर से किया जाएगा. अस्थायी अस्पताल में 400 बेड ऑक्सीजन और अन्य सुविधा युक्त बनाए गए हैं. जबकि, 100 बेड एम्स के अंदर आईसीयू के बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM के वर्चुअल उद्घाटन में मंत्री के सामने सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

खास बात यह है कि इस अस्थाई अस्पताल का नाम राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है. यह अस्पताल तैयार होने के बाद जनरल मरीजों को भी अब तमाम अस्पतालों में बेड आसानी से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

सीएम तीरथ ने बताया कि हल्द्वानी में बन रहे अस्पताल का शुभारंभ एक हफ्ते के भीतर हो जाएगा. वहीं, ऋषिकेश से ही श्रीनगर में बने अस्थायी अस्पताल का भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. रविकांत मौजूद रहे.

ऋषिकेशः डीआरडीओ ने आईडीपीएल परिसर में 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया. इस अस्पताल का संचालन एम्स करेगा. वहीं, सीएम तीरथ ने अस्पताल का निरीक्षण का तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली.

CM ने IDPL में 500 बेड के कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन.

दरअसल, मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में डीआरडीओ ने एक 500 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल तैयार किया है. जिसका लोकार्पण सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया है. मौके पर सीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में एम्स प्रशासन से जानकारी ली. अस्पताल का संचालन एम्स प्रशासन की ओर से किया जाएगा. अस्थायी अस्पताल में 400 बेड ऑक्सीजन और अन्य सुविधा युक्त बनाए गए हैं. जबकि, 100 बेड एम्स के अंदर आईसीयू के बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM के वर्चुअल उद्घाटन में मंत्री के सामने सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

खास बात यह है कि इस अस्थाई अस्पताल का नाम राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है. यह अस्पताल तैयार होने के बाद जनरल मरीजों को भी अब तमाम अस्पतालों में बेड आसानी से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

सीएम तीरथ ने बताया कि हल्द्वानी में बन रहे अस्पताल का शुभारंभ एक हफ्ते के भीतर हो जाएगा. वहीं, ऋषिकेश से ही श्रीनगर में बने अस्थायी अस्पताल का भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. रविकांत मौजूद रहे.

Last Updated : May 26, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.