ETV Bharat / state

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चर्चा - बद्री-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकापर्ण का भी न्यौता दिया

दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है. सीएम तीरथ ने पीएम मोदी से राज्य में 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ
दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:12 PM IST

देहरादून: दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने बद्री-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकापर्ण का भी न्यौता दिया है. सोमवार शाम को तीरथ को पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मिला था.

  • देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद आज पहली बार माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की। मैंने देश में 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले समस्त भारतीयों का कोरोना टीकाकरण मुफ़्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/fR57F555Ly

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ ने कहा कि मानसून सीजन शुरू होने जा रहा है और इस दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं. इसके मद्देनजर राज्य का वैक्सीन कोटा बढ़ाया जाए, ताकि इस दौरान वैक्सीनेशन में कोई परेशानी खड़ी न हो. लगभग आधा घंटे चली इस मुलाकात में सीएम तीरथ ने देशभर में 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण मुफ्त करने और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

पढ़ें: सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा: 6 राजमार्ग घोषित होंगे NH, सीमांत गांवों को OFC से जोड़ने पर चर्चा

उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल-लाइन, चारधाम सड़कों के निर्माण की प्रगति और डीआरडीओ निर्मित ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में बनाए गए कोविड अस्पतालों की जानकारी दी और सहयोग के लिए आभार भी जताया है. उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम भव्य रूप विकसित हो चुका है, जबकि बद्रीनाथ धाम को संवारने के लिए रूपरेखा तैयार हो रही है। आपदाओं की घटनाओं के जानकारी के लिए सीएम ने पीएम मोदी से राज्य में 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने और कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की स्थापना या ऋषिकेश एम्स की शाखा स्थापित करने का भी आग्रह किया है.

इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी से सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में हिमनद का अध्ययन तथा जल स्रोतों को सुरक्षित रखने के के लिए संपूर्ण अध्ययन करने हेतु उत्तराखंड में 'हिमनद व जल संसाधन शोध केन्द्र' की स्थापना करने का अनुरोध किया है.

देहरादून: दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने बद्री-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकापर्ण का भी न्यौता दिया है. सोमवार शाम को तीरथ को पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मिला था.

  • देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद आज पहली बार माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की। मैंने देश में 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले समस्त भारतीयों का कोरोना टीकाकरण मुफ़्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/fR57F555Ly

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ ने कहा कि मानसून सीजन शुरू होने जा रहा है और इस दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं. इसके मद्देनजर राज्य का वैक्सीन कोटा बढ़ाया जाए, ताकि इस दौरान वैक्सीनेशन में कोई परेशानी खड़ी न हो. लगभग आधा घंटे चली इस मुलाकात में सीएम तीरथ ने देशभर में 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण मुफ्त करने और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

पढ़ें: सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा: 6 राजमार्ग घोषित होंगे NH, सीमांत गांवों को OFC से जोड़ने पर चर्चा

उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल-लाइन, चारधाम सड़कों के निर्माण की प्रगति और डीआरडीओ निर्मित ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में बनाए गए कोविड अस्पतालों की जानकारी दी और सहयोग के लिए आभार भी जताया है. उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम भव्य रूप विकसित हो चुका है, जबकि बद्रीनाथ धाम को संवारने के लिए रूपरेखा तैयार हो रही है। आपदाओं की घटनाओं के जानकारी के लिए सीएम ने पीएम मोदी से राज्य में 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने और कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की स्थापना या ऋषिकेश एम्स की शाखा स्थापित करने का भी आग्रह किया है.

इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी से सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में हिमनद का अध्ययन तथा जल स्रोतों को सुरक्षित रखने के के लिए संपूर्ण अध्ययन करने हेतु उत्तराखंड में 'हिमनद व जल संसाधन शोध केन्द्र' की स्थापना करने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.