देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों की प्रशंसा की है. तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में देश को आगे ले जाया जाए. इसी का प्रमाण है कि इस साल स्वास्थ्य के बजट में सरकार ने 137 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए स्वास्थ्य के लिए 2.23 लाख करोड़ आवंटित किए थे.
-
Strengthening the health sector has been the priority of the Central govt under PM @narendramodi Ji.
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
There was an increase of 137% for health and wellness in Union Budget this year, with total with allocation of around Rs 2.23 lakh crore. #HealthForAll
">Strengthening the health sector has been the priority of the Central govt under PM @narendramodi Ji.
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021
There was an increase of 137% for health and wellness in Union Budget this year, with total with allocation of around Rs 2.23 lakh crore. #HealthForAllStrengthening the health sector has been the priority of the Central govt under PM @narendramodi Ji.
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 7, 2021
There was an increase of 137% for health and wellness in Union Budget this year, with total with allocation of around Rs 2.23 lakh crore. #HealthForAll
पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी देहरादून-काठगोदाम स्पेशल
इसका असर जमीन पर भी दिख रहा है. वो चाहे आयुष्मान भारत की बात हो या फिर जन औषधि केंद्र केंद्र सरकार ने लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जो प्रयास किए हैं वो सराहनीय हैं. आत्म निर्भर स्वास्थ्य भारत के तहत सरकार ने 64 हजार करोड़ की लागत से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया है.
केंद्र ने दिए हैं 894 करोड़ रुपए
5 जून को ही उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार की ओर से 894 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है. यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है, जिससे राज्य को अपने स्वास्थ्य संसाधन बेहतर करने में मदद मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने कहा कि यह अब तक कि पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक धनराशि है. उनके अनुसार 2019-20 में राज्य को केंद्र सरकार से 520 करोड़ राशि स्वीकृत हुई थी. इसी तरह 2020-21 में 561 करोड़ का बजट मिला था. इस दौरान मिशन निदेशक ने इस बजट के तहत विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. जिसमें इस बजट का उपयोग किया जाना है.