ETV Bharat / state

फॉरेस्ट अफसरों की छुट्टियों पर रोक, 12 हजार वनकर्मी आग बुझाने में जुटे - 12 हजार वनकर्मी आग बुझाने में जुटे

उत्तराखंड में लगातार जल रहें जंगलों को देखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री ने शासन, पुलिस व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की.

cm-tirath-holds-meeting-with-officials-over-forest-fire-in-uttarakhand
धधकते जंगलों को लेकर सीएम तीरथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 8:53 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वनाग्नि की घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया है. सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शासन, पुलिस व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ वनाग्नि प्रबंधन की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई. जिसमें सभी को जरूरी निर्देश दिए गये.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने दो हेलीकाप्टर उपलब्ध कराये हैं. इस संबंध में उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा जताया है. आवश्यकता होने पर एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी जाएंगी.

  1. एक हेलीकाप्टर गौचर में स्टेशन करेगा जो श्रीनगर से पानी लेगा. दूसरा हेलीकाप्टर हल्द्वानी में स्टेशन करेगा, ये भीमताल झील से पानी लेगा. राज्य के अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हैं.
  2. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विभाग के सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में बने रहने को कहा गया है. प्रदेश भर में तैनात किए गए फायर वॉचर को 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं.
  3. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा शासन, पुलिस व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ वनाग्नि की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं की सूचना कंट्रोल रूम को अविलम्ब मिलनी चाहिए. रिस्पोंस टाइम में कमी लाई जाए. वन पंचायतों सहित स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाये, इस बात का ध्यान रखा जाए कि बच्चे और बुजुर्ग आग बुझाने के लिए न जाये. लोगों को जागरूक किया जाये. इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए.
  4. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाग्नि से क्षति होने पर प्रभावितों को मानकों के अनुरूप मुआवजा जल्द से जल्द मिल जाना चाहिए. फील्ड स्तर पर गाड़ियों एवं उपकरणों की कमी नहीं होनी चाहिए. जहां जरूरी हो, वहां तत्काल बिना समय गंवाए इनकी व्यवस्था कर ली जाएं. कंट्रोल रूम की संख्या बढ़ाई जाए.
  5. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों का संरक्षण, उत्तराखण्डवासियों की परंपरा में है. परंतु कुछ शरारती तत्व जानबूझकर वनों में आग लगाते हैं. ऐसे तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए. कुम्भ मेला क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.
  6. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में वनाग्नि की घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए एक दीर्घकालीक प्लान भी बनाया जाये. उसी के अनुरूप तैयारियां की जाएं. तहसील व ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन स्थापित हों.

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में इस वर्ष 983 घटनाएं हुई हैं. जिससे 1292 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. वर्तमान में 40 एक्टिव फायर चल रही हैं. नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल वनाग्नि से अधिक प्रभावित हैं. वनाग्नि को रोकने के लिए 12 हजार वनकर्मी लगे हैं. 1300 फायर क्रू स्टेशन बनाए गए हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वनाग्नि की घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया है. सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शासन, पुलिस व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ वनाग्नि प्रबंधन की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई. जिसमें सभी को जरूरी निर्देश दिए गये.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने दो हेलीकाप्टर उपलब्ध कराये हैं. इस संबंध में उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा जताया है. आवश्यकता होने पर एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी जाएंगी.

  1. एक हेलीकाप्टर गौचर में स्टेशन करेगा जो श्रीनगर से पानी लेगा. दूसरा हेलीकाप्टर हल्द्वानी में स्टेशन करेगा, ये भीमताल झील से पानी लेगा. राज्य के अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हैं.
  2. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विभाग के सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में बने रहने को कहा गया है. प्रदेश भर में तैनात किए गए फायर वॉचर को 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं.
  3. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा शासन, पुलिस व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ वनाग्नि की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं की सूचना कंट्रोल रूम को अविलम्ब मिलनी चाहिए. रिस्पोंस टाइम में कमी लाई जाए. वन पंचायतों सहित स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाये, इस बात का ध्यान रखा जाए कि बच्चे और बुजुर्ग आग बुझाने के लिए न जाये. लोगों को जागरूक किया जाये. इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए.
  4. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाग्नि से क्षति होने पर प्रभावितों को मानकों के अनुरूप मुआवजा जल्द से जल्द मिल जाना चाहिए. फील्ड स्तर पर गाड़ियों एवं उपकरणों की कमी नहीं होनी चाहिए. जहां जरूरी हो, वहां तत्काल बिना समय गंवाए इनकी व्यवस्था कर ली जाएं. कंट्रोल रूम की संख्या बढ़ाई जाए.
  5. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों का संरक्षण, उत्तराखण्डवासियों की परंपरा में है. परंतु कुछ शरारती तत्व जानबूझकर वनों में आग लगाते हैं. ऐसे तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए. कुम्भ मेला क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.
  6. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में वनाग्नि की घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए एक दीर्घकालीक प्लान भी बनाया जाये. उसी के अनुरूप तैयारियां की जाएं. तहसील व ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन स्थापित हों.

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में इस वर्ष 983 घटनाएं हुई हैं. जिससे 1292 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. वर्तमान में 40 एक्टिव फायर चल रही हैं. नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल वनाग्नि से अधिक प्रभावित हैं. वनाग्नि को रोकने के लिए 12 हजार वनकर्मी लगे हैं. 1300 फायर क्रू स्टेशन बनाए गए हैं.

Last Updated : Apr 4, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.