ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण: सीएम ने दिए दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीनेशन व्यवस्था बनाने के निर्देश - system of corona vaccination in remote areas

सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:15 PM IST

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश स्तर पर को कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को लेकर सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए. ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम संबंधी जानकारियां मिल सके. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान कोविड से बचाव के लिये स्वास्थ कर्मियों द्वारा किये गए सेवा भाव के प्रयासों की भी सराहना की.

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि कोविड वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी बनी हुई है. देश ही नहीं लगभग पूरा विश्व इससे प्रभावित हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन के साथ देशवासियों तक हर मदद पहुंचाई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर कोविड हिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: तीरथ सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिला

मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को न्याय पंचायत स्तर तक संचालित करने के निर्देश देने हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को हम किस प्रकार इसका लाभ दे सके. इस पर पूरे मनोयोग से कार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी जनपदों को प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करना होगा. कोविड जैसी महामारी की चुनौती का सामना करने के लिये वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं.

बैठक में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 609 कोविड के मामले हैं. जबकि अबतक 1709 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.82 प्रतिशत है और जबकि रिकवरी रेट 96 प्रतिशत एवं डेथ रेट 1.74 प्रतिशत है. प्रदेश में 11 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 27 कोविड हेल्थ सेन्टर तथा 415 कोविड सेंटर स्थापित हैं. प्रदेश में 236 स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. जबकि राज्य को 8.50 लाख वैक्सीन डोज प्राप्त हुई है.

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश स्तर पर को कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को लेकर सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए. ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम संबंधी जानकारियां मिल सके. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान कोविड से बचाव के लिये स्वास्थ कर्मियों द्वारा किये गए सेवा भाव के प्रयासों की भी सराहना की.

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि कोविड वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी बनी हुई है. देश ही नहीं लगभग पूरा विश्व इससे प्रभावित हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन के साथ देशवासियों तक हर मदद पहुंचाई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर कोविड हिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: तीरथ सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिला

मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को न्याय पंचायत स्तर तक संचालित करने के निर्देश देने हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को हम किस प्रकार इसका लाभ दे सके. इस पर पूरे मनोयोग से कार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी जनपदों को प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करना होगा. कोविड जैसी महामारी की चुनौती का सामना करने के लिये वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं.

बैठक में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 609 कोविड के मामले हैं. जबकि अबतक 1709 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.82 प्रतिशत है और जबकि रिकवरी रेट 96 प्रतिशत एवं डेथ रेट 1.74 प्रतिशत है. प्रदेश में 11 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 27 कोविड हेल्थ सेन्टर तथा 415 कोविड सेंटर स्थापित हैं. प्रदेश में 236 स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. जबकि राज्य को 8.50 लाख वैक्सीन डोज प्राप्त हुई है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.