ETV Bharat / state

प्रवासियों को लाने की कवायद, उत्तराखंड के लिए CM ने रेल मंत्री से मांगी 12 स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : May 1, 2020, 10:35 PM IST

उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. उधर सीएम ने प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओपीडी प्रारंभ करें, जिससे आमजन को सुविधा हो सके.

Dehradun
उत्तराखंड के लिए 12 स्पेशल ट्रेन चलवाने का अनुरोध,

देहरादून: उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. उधर सीएम ने प्रदेश के प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओपीडी प्रारंभ करें, जिससे आमजन को सुविधा हो सके.

बता दें, उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. इनमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया गया है. राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाए जाने के संबंध में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से बात कर यह अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री के अनुरोध पर रेल मंत्री ने अवगत कराया कि लंबी दूरी की ट्रेनों की अनुमति दे दी जाएगी जबकि कम दूरी की ट्रेनों के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग फंसे हैं, जो राज्य में आना चाहते हैं. इसलिए इन स्टेशनों से भी ट्रेन चलाई जानी चाहिए. इस बारे में वे केंद्रीय गृह मंत्री से भी अनुरोध करेंगे.

पढ़े- विश्व में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के पार, अमेरिका में सबसे ज्यादा 10 लाख मरीज

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओपीडी प्रारंभ करें, जिससे आमजन को सुविधा हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों उनकी आईएमए के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद ओपीडी प्रारंभ करने की स्वीकृति दी थी. परंतु उसके पश्चात भी कुछ चिकित्सकों ने अभी तक अपनी ओपीडी को प्रारंभ नहीं की है.

पढ़े- किम जोंग की सेहत पर बोले ट्रंप- 'मुझे सब पता, लेकिन नहीं बताऊंगा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सभी चिकित्सकों से विनम्र अनुरोध है कि कृपया आप सभी सहयोग करें और इस आपातकाल में अपना नैतिक दायित्व निभाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जनसेवक हैं, जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करना आपका परम धर्म भी है. अतः आप सभी ओपीडी प्रारंभ करें और जिन लोगों को आप की आवश्यकता है, उनका इलाज करें.

देहरादून: उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. उधर सीएम ने प्रदेश के प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओपीडी प्रारंभ करें, जिससे आमजन को सुविधा हो सके.

बता दें, उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. इनमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया गया है. राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाए जाने के संबंध में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से बात कर यह अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री के अनुरोध पर रेल मंत्री ने अवगत कराया कि लंबी दूरी की ट्रेनों की अनुमति दे दी जाएगी जबकि कम दूरी की ट्रेनों के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग फंसे हैं, जो राज्य में आना चाहते हैं. इसलिए इन स्टेशनों से भी ट्रेन चलाई जानी चाहिए. इस बारे में वे केंद्रीय गृह मंत्री से भी अनुरोध करेंगे.

पढ़े- विश्व में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के पार, अमेरिका में सबसे ज्यादा 10 लाख मरीज

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओपीडी प्रारंभ करें, जिससे आमजन को सुविधा हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों उनकी आईएमए के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद ओपीडी प्रारंभ करने की स्वीकृति दी थी. परंतु उसके पश्चात भी कुछ चिकित्सकों ने अभी तक अपनी ओपीडी को प्रारंभ नहीं की है.

पढ़े- किम जोंग की सेहत पर बोले ट्रंप- 'मुझे सब पता, लेकिन नहीं बताऊंगा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सभी चिकित्सकों से विनम्र अनुरोध है कि कृपया आप सभी सहयोग करें और इस आपातकाल में अपना नैतिक दायित्व निभाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जनसेवक हैं, जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करना आपका परम धर्म भी है. अतः आप सभी ओपीडी प्रारंभ करें और जिन लोगों को आप की आवश्यकता है, उनका इलाज करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.