ETV Bharat / state

सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, चारधाम यात्रा के सफल संचालन का मांगा आशीर्वाद - Uttarakhand Chardham Yatra 2023

22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. इस बार चारधाम यात्रा का सफलता पूर्वक संचालन हो इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 3:54 PM IST

सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा

देहरादून: इस बार विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो जाएगी. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार, शासन और प्रशासन पूरे दमखम से तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने महादेव की पूजा अर्चना की और भगवान से चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए आशीर्वाद मांगा.

टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर के महंत भरत गिरि महाराज के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान धामी टपकेश्वर महादेव मंदिर में करीब 45 मिनट तक रहे. उन्होंने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल से शुरू होने वाले चारधाम की यात्रा के सफल और सुरक्षित संचालित होने को लेकर भगवान से कामना की. साथ ही राज्य और देशवासियों की खुशहाली के लिए भी उन्होंने आशीर्वाद मांगा.
ये भी पढ़ें: दुनिया में 'योग की राजधानी' के रूप में प्रसिद्ध है ऋषिकेश, श्री राम ने भी की थी यहां तपस्या

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले वह टपकेश्वर महादेव के दर पर आए हैं. उन्होंने इस बात की कामना की है कि चारधाम यात्रा बिना किसी विघ्न और बाधा के संचालित हो. साथ ही उन्होंने टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोले बाबा से प्रार्थना की है कि चारधाम में आने वाले यात्रियों की यात्रा सुखद हो. वहीं, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इसके लिए भी उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है.

सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा

देहरादून: इस बार विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो जाएगी. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार, शासन और प्रशासन पूरे दमखम से तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने महादेव की पूजा अर्चना की और भगवान से चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए आशीर्वाद मांगा.

टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर के महंत भरत गिरि महाराज के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान धामी टपकेश्वर महादेव मंदिर में करीब 45 मिनट तक रहे. उन्होंने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल से शुरू होने वाले चारधाम की यात्रा के सफल और सुरक्षित संचालित होने को लेकर भगवान से कामना की. साथ ही राज्य और देशवासियों की खुशहाली के लिए भी उन्होंने आशीर्वाद मांगा.
ये भी पढ़ें: दुनिया में 'योग की राजधानी' के रूप में प्रसिद्ध है ऋषिकेश, श्री राम ने भी की थी यहां तपस्या

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले वह टपकेश्वर महादेव के दर पर आए हैं. उन्होंने इस बात की कामना की है कि चारधाम यात्रा बिना किसी विघ्न और बाधा के संचालित हो. साथ ही उन्होंने टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोले बाबा से प्रार्थना की है कि चारधाम में आने वाले यात्रियों की यात्रा सुखद हो. वहीं, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इसके लिए भी उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.