देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही 12 अक्टूबर को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम का दौरा किया था. उन्होंने पिथौरागढ़ में सीएम धामी से अपने विजन को लेकर चर्चा भी की थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्य सचिव समेत तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
पीएम मोदी के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में विकास के लिए जो तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए बेहतर प्रयास करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में खुला हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का स्थानीय कार्यालय, CM धामी ने किया शुभारंभ
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. यही वजह है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में साल 2025 तक उत्तराखंड, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के सीमांत जिला पिथौरागढ़ पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने ओम पर्वत के साथ ही जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी की थी. साथ ही उत्तराखंड वासियों को 4200 करोड़ रुपए की सौगात भी दी थी.