ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, कांवड़ यात्रा संचालन को लेकर पड़ोसी राज्यों से होगी बात - डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार

धामी सरकार उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है.

कांवड़ मेला को लेकर CM की बैठक
कांवड़ मेला को लेकर CM की बैठक
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:01 PM IST

देहरादून: सावन के महीने में होने वाले कांवड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कांवड़ मेले का आयोजन करने पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए किए इस सम्बन्ध में पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए.

बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर प्रदेश में कांवड़ मेले की संभावनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कैसे कांवड़ यात्रा को संचालित किया जाए, इस पर विचार किया.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सितंबर से सैनिक सम्मान यात्रा का होगा आगाज

आपको बता दें कि इससे पहले तीरथ सरकार ने कांवड़ मेले का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप और कांवड़ मेले के आयोजन के दबाव को लेकर इस पर पुन: विचार किया जा रहा है. इसको लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों से सभी जरूरी जानकारियां जुटाईं और मेले के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.

बताते चलें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मेला और यात्रा शुरू करने की अनुमति दी है. इससे उत्तराखंड सरकार पर भी कांवड़ मेला आयोजित करने का दबाव बढ़ गया है. सीएम धामी ने योगी से बात करने के बाद कहा भी था कि सरकार कोविड की स्थिति को देखते हुए कांवड़ मेले पर फैसला लेगी. उनके इस बयान के दूसरे ही दिन आज इस मामले पर बैठक हो गई है.

देहरादून: सावन के महीने में होने वाले कांवड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कांवड़ मेले का आयोजन करने पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए किए इस सम्बन्ध में पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए.

बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर प्रदेश में कांवड़ मेले की संभावनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कैसे कांवड़ यात्रा को संचालित किया जाए, इस पर विचार किया.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सितंबर से सैनिक सम्मान यात्रा का होगा आगाज

आपको बता दें कि इससे पहले तीरथ सरकार ने कांवड़ मेले का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप और कांवड़ मेले के आयोजन के दबाव को लेकर इस पर पुन: विचार किया जा रहा है. इसको लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों से सभी जरूरी जानकारियां जुटाईं और मेले के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.

बताते चलें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मेला और यात्रा शुरू करने की अनुमति दी है. इससे उत्तराखंड सरकार पर भी कांवड़ मेला आयोजित करने का दबाव बढ़ गया है. सीएम धामी ने योगी से बात करने के बाद कहा भी था कि सरकार कोविड की स्थिति को देखते हुए कांवड़ मेले पर फैसला लेगी. उनके इस बयान के दूसरे ही दिन आज इस मामले पर बैठक हो गई है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.