ETV Bharat / state

CM धामी का केजरीवाल पर निशाना, बोले- उत्तराखंड में अब AAP का कोई नाम लेने वाला नहीं है

author img

By

Published : May 22, 2022, 10:07 AM IST

आम आदमी पार्टी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अब आम आदमी पार्टी का कोई नाम नहीं लेता है. राज्य से आप का नामोनिशान मिट गया है.

aam aadmi party
आम आदमी पार्टी

देहरादून/दिल्लीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रदेश भाजपा कार्यालय (Delhi BJP Office) में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद (CM Pushkar Singh Dhami dialogue with migrant citizens of Uttarakhand) किया. सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कोई नाम नहीं लेता है.

सीएम धामी ने कहा कि इस पार्टी को खत्म करने की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है. राज्य से आम आदमी पार्टी का नामोनिशान मिट गया है और अब वह यहां पुनर्जन्म भी नहीं ले पाएगी. उत्तराखंड में आप पार्टी ने बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन मैं हमेशा कहता था कि आप चुनाव के बाद प्रदेश में नजर नहीं आएगाी और ऐसा ही हुआ. उत्तराखंड में चुनाव से पहले आप जैसे आई थी, वैसे ही चल गई. दो दिन पहले ही राज्य में इस पार्टी का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अपनी पूरी टीम के साथ इस्तीफा दे चुके हैं.

आम आदमी पार्टी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा
ये भी पढ़ेंः घोड़े-खच्चरों की मौत पर भड़के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पशु अधिकारियों को जमकर लताड़ा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े दावे कर जनता के साथ छल करने का प्रयास किया है. लेकिन जनता ने उसे इज्जत के साथ विदा कर दिया. मुख्यमंत्री के मुताबिक, उन्होंने पहले ही कहा था कि पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में यह पार्टी केवल चुनाव के लिए आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ, जब सभी मिथक तोड़ते हुए भाजपा दोबारा सत्तासीन हुई है.

देहरादून/दिल्लीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रदेश भाजपा कार्यालय (Delhi BJP Office) में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद (CM Pushkar Singh Dhami dialogue with migrant citizens of Uttarakhand) किया. सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कोई नाम नहीं लेता है.

सीएम धामी ने कहा कि इस पार्टी को खत्म करने की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है. राज्य से आम आदमी पार्टी का नामोनिशान मिट गया है और अब वह यहां पुनर्जन्म भी नहीं ले पाएगी. उत्तराखंड में आप पार्टी ने बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन मैं हमेशा कहता था कि आप चुनाव के बाद प्रदेश में नजर नहीं आएगाी और ऐसा ही हुआ. उत्तराखंड में चुनाव से पहले आप जैसे आई थी, वैसे ही चल गई. दो दिन पहले ही राज्य में इस पार्टी का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अपनी पूरी टीम के साथ इस्तीफा दे चुके हैं.

आम आदमी पार्टी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा
ये भी पढ़ेंः घोड़े-खच्चरों की मौत पर भड़के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पशु अधिकारियों को जमकर लताड़ा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े दावे कर जनता के साथ छल करने का प्रयास किया है. लेकिन जनता ने उसे इज्जत के साथ विदा कर दिया. मुख्यमंत्री के मुताबिक, उन्होंने पहले ही कहा था कि पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में यह पार्टी केवल चुनाव के लिए आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ, जब सभी मिथक तोड़ते हुए भाजपा दोबारा सत्तासीन हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.