देहरादून: कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार संग मुख्यमंत्री आवास में होली मनाई. वहीं कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में होली समारोह के दौरान पहाड़ी गीत गाकर सबको चौंका दिया. इस दौरान लोकगीत गाकर सीएम धामी ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया. पुष्कर सिंह धामी ने अपनी गायकी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. धामी ने फेमस सॉन्ग बेड़ु पाको बारो मासा गीत जैसे ही गाना शुरू किया, लोग देखते रह गए.
गौर हो कि प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ये डबल खुशी का मौका रहा. कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होली के त्योहार को अपने आवास पर मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी और उनका परिवार भी उनके साथ होली मनाते दिखाई दिए. होली को मनाते हुए उत्तराखंडी गीतों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थिरकते हुए भी नजर आए, साथ में उनकी पत्नी भी गीतों पर उनके साथ कदमताल करती हुई दिखाई दी. मुख्यमंत्री आवास सीएम धामी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
पढ़ें-थारू जनजाति के साथ नाचे CM पुष्कर सिंह धामी, आप भी देखें मुख्यमंत्री के ठुमके
होली कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी ने सुरों का राग छेड़ा. धामी को लोकगीत गाता देख लोग चौंक गए और उनका साथ देते दिखाई दिए. बता दें कि इससे पहले भी सीएम कई मौकों पर त्योहारों को सलेब्रेट करते दिखाई दिए हैं. पूर्व में जनजाति समुदाय के स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर सीएम धामी कार्यक्रम में डांस करते दिखाई दिए थे.