ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी हेली सेवा, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा से अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बरसात खत्म होते ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:41 PM IST

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादूनः लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश में तमाम हिस्सों में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बने आपदा जैसे हालातों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराई जाए.

  • प्रदेश में भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा की स्थिति के संबंध में सचिवालय में मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिवों सहित शासन के उच्चाधिकारियों व समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

    इस दौरान अधिकारियों को आपदा प्रभावितों को वितरित किये जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का ध्यान रखने… pic.twitter.com/as5ShXbcOm

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही संभव नहीं है. ऐसे में इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जो गर्भवती महिलाएं हैं और उनके प्रसव का समय नजदीक है. ऐसे में उनको हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल में भेजा जाए. भारी बारिश के चलते ना सिर्फ देहरादून बल्कि प्रदेश की तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में सीएम धामी ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए कि देहरादून की सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए. साथ ही बरसात का सीजन खत्म होते ही प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत करने के सीएम धामी ने निर्देश दिए.

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करें अधिकारीः सीएम धामी ने कहा कि सड़कों की मरम्मत से संबंधित डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दें. ताकि बारिश का मौसम समाप्त होते ही प्रदेश भर की सड़कों के मरम्मत का काम तत्काल शुरू किया जा सके. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों के लिए मददगार बने. इसके साथ ही आपदा प्रभावितों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि में व्यावहारिकता का भी ध्यान दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के कोटद्वार में देखते ही देखते बह गई कारें, लोगों ने कूदकर बचाई जान

बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश: बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के जलस्तर, लैंडस्लाइड, बंद सड़कों, जानमाल की क्षति और मुआवजा वितरण को लेकर समय-समय पर समीक्षा करते रहें. इसके अलावा राजमार्गों के साथ ही ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के साथ ही जरूरी मशीनों की भी प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 पर डाबरकोट के पास भारी लैंडस्लाइड, सुबह से हो रही पत्थरों की बरसात

देहरादूनः लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश में तमाम हिस्सों में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बने आपदा जैसे हालातों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराई जाए.

  • प्रदेश में भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा की स्थिति के संबंध में सचिवालय में मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिवों सहित शासन के उच्चाधिकारियों व समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

    इस दौरान अधिकारियों को आपदा प्रभावितों को वितरित किये जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का ध्यान रखने… pic.twitter.com/as5ShXbcOm

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही संभव नहीं है. ऐसे में इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जो गर्भवती महिलाएं हैं और उनके प्रसव का समय नजदीक है. ऐसे में उनको हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल में भेजा जाए. भारी बारिश के चलते ना सिर्फ देहरादून बल्कि प्रदेश की तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में सीएम धामी ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए कि देहरादून की सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए. साथ ही बरसात का सीजन खत्म होते ही प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत करने के सीएम धामी ने निर्देश दिए.

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करें अधिकारीः सीएम धामी ने कहा कि सड़कों की मरम्मत से संबंधित डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दें. ताकि बारिश का मौसम समाप्त होते ही प्रदेश भर की सड़कों के मरम्मत का काम तत्काल शुरू किया जा सके. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों के लिए मददगार बने. इसके साथ ही आपदा प्रभावितों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि में व्यावहारिकता का भी ध्यान दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के कोटद्वार में देखते ही देखते बह गई कारें, लोगों ने कूदकर बचाई जान

बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश: बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के जलस्तर, लैंडस्लाइड, बंद सड़कों, जानमाल की क्षति और मुआवजा वितरण को लेकर समय-समय पर समीक्षा करते रहें. इसके अलावा राजमार्गों के साथ ही ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के साथ ही जरूरी मशीनों की भी प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 पर डाबरकोट के पास भारी लैंडस्लाइड, सुबह से हो रही पत्थरों की बरसात

Last Updated : Aug 8, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.