ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं का निखराने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से सरकार राज्य में खेल विश्वविद्यालय खोलने पर विचार कर रही है. जिसको लेकर आज बुधवार 22 मार्च को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने निर्देश दिए कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास, खेल और आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएं. साथ ही कहा कि विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई की जाए.

दरअसल, उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार ने खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है. हालांकि, सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना सही ढंग से और विशेषज्ञों की राय और सुझाव के अनुसार हो, ताकि भविष्य में इसका बड़ा फायदा मिल सके.
पढ़ें- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में स्थित खेल मैदान का भी बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सके, इसके लिए हल्द्वानी में भी खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संभावनाओं को तलाशा जाए. साथ ही इसके लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लिहाजा राज्य में युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसलिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साल 2024 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जिसमें नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनने से युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा अवसर भी मिलेगा.

देहरादून: उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने निर्देश दिए कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास, खेल और आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएं. साथ ही कहा कि विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई की जाए.

दरअसल, उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार ने खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है. हालांकि, सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना सही ढंग से और विशेषज्ञों की राय और सुझाव के अनुसार हो, ताकि भविष्य में इसका बड़ा फायदा मिल सके.
पढ़ें- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में स्थित खेल मैदान का भी बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सके, इसके लिए हल्द्वानी में भी खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संभावनाओं को तलाशा जाए. साथ ही इसके लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लिहाजा राज्य में युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसलिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साल 2024 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जिसमें नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनने से युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा अवसर भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.