देहरादून: जोशीमठ भू धंसाव और राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जोशीमठ प्रभावित परिवारों को जिन्हे भू धंसाव क्षेत्र से अन्यत्र शिफ्ट किया गया है, उनके लिए शीतलहर को देखते हुए हीटर और अलाव की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जोशीमठ में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की भी जानकारी ली.
गौरतलब है कि जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव और मकानों में आई दरारों से खतरा बढ़ गया है. दिन प्रतिदिन दरार पड़ने वाली घरों की संख्या बढ़ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार जोशीमठ की हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम वहां चल रही राहत एवं बचाव कार्य का पल-पल मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सरकार पूरे दमखम से व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की जुटी हुई है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा जोशीमठ के जिन प्रभावितों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है, उन सभी परिवारों के लिए इस शीतलहर में हीटर एवं अलाव की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को जोशीमठ प्रभावितों को पुनर्वास एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी, इसकी गहनता से आकलन करन के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: CPI Protest: जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, PM से हस्तक्षेप की मांग
सीएम धामी ने सचिव आपदा से कहा जिलाधिकारी चमोली से लगातार समन्वय बनाकर और स्थानीय लोगों के सुझावों के आधार पर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर आंकलन किया जाए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जो लोग विस्थापित होंगे, उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग विस्थापित होंगे, उनकी आजीविका प्रभावित न हो. इसके लिए अभी से योजना बनाकर आगे कार्य करें.
पुष्कर धामी ने कहा जिन स्थानों पर प्रभावितों को विस्थापित किया जाएगा, वहां उनको सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बोर्ड परीक्षाएं भी निकट हैं, प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई एवं परीक्षा देने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.