देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सभी जिलाधिकारियों एवं आयुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान उन्होंने आपदा राहत कार्यों, बाधित सड़क को खोलने, वैक्सीनेशन, डेंगू और मलेरिया से बचाव और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
बैठक में सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने, बंद सड़कों को खोलने के लिए उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था कर युद्धस्तर पर कार्य करने को कहा. सीएम ने गौला पुल की मरम्मत का कार्य 10 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने सड़कों की मरम्मत के साथ बिजली, पानी एवं खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही ओवर रेटिंग पर प्रभावी नियंत्रण पर ध्यान देने को कहा.
ये भी पढ़ें: CM पुष्कर धामी की पहल, अक्टूबर माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसी भी दशा में अपने अपने फोन बंद नहीं रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपदा राहत एवं निर्माण कार्यों में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी. शिकायतों एवं अफवाहों का उत्तर बेहतर कार्य प्रणाली में दिया जाए. क्षतिग्रस्त भवनों, पुस्तों एवं खेतों को हुए नुकसान का अलग से आकलन कर शीघ्र विवरण शासन को उपलब्ध कराया जाए. ताकि आपदा मानकों में इसके लिये अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था की जा सके.
धामी ने जिलाधिकारियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का शीघ्रता से पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कोविड अभी गया नहीं है. अभी इससे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, सीएम ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये भी साफ-सफाई, पेयजल की स्वच्छता, दवा छिड़काव फॉगिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.