देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार से दिल्ली दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने तमाम केंद्रीय मंत्रियों समेत नेताओं से मुलाकात की जो सिलसिला अभी भी जारी है. मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के दौरान उनकी कुछ फोटो वायरल हो रही है. जो उनकी ही दी हुई सीख के ठीक उलट है.
बता दें कि, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरेला कार्यक्रम के दौरान जो सीख आम लोगों को दी थी लेकिन लगता है वह सीख खुद के लिए लागू करना भूल गए. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला के दौरान सभी लोगों से खुद को फूलों का गुलदस्ता देने के बजाय एक पौधा भेंट करने की अपील की थी. इसके बाद माना गया किया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक नई परंपरा शुरू की है जो कि पर्यावरण और हरेला पर्व पर राज्य वासियों के लिए एक बड़ी सीख है. लेकिन इस बार दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शायद हाल ही में हुए हरेला पर्व की इस अपनी ही सीख को भूल गए.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समेत अजीत डोभाल से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वागत में वह फूलों के गुलदस्ते के साथ दिखाई दे रहे हैं. जिनके लिए हाल ही में मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की थी. अब इन फोटो को देखकर लोग भी मुख्यमंत्री से अपनी सीख याद रखने की बात कह रहे हैं. बहरहाल, मुख्यमंत्री की तरफ से कही गई बात तो पर्यावरण के लिहाज से बेहद अच्छी है, लेकिन यदि वे खुद ही अपनी कही बात का पालन नहीं करेंगे तो फिर आम लोगों तक भी इसका अच्छा संदेश जाना थोड़ा मुश्किल होगा.
पढ़ें: हरेला पर सीएम धामी की लोगों से अपील, 'मुझे बुके नहीं बल्कि पौधा करें भेंट'
आपको बता दें कि, हरेला पर्व (harela festival) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM pushkar singh dhami) ने सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एमडीडीए सिटी पार्क में पौधरोपण (plantation) किया था. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने जनता से आग्रह किया कि उन्हें भेंट के दौरान लोग बुके नहीं, बल्कि पौधा दें.