ETV Bharat / state

Brajesh Pathak Daughter Marriage: सीएम धामी ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद, बहुउद्देश्यीय हॉल का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की बेटी वेदिका का लखनऊ में विवाह समारोह चल रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही सीएम धामी ने पर्वतीय महापरिषद भवन लखनऊ में बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण भी किया.

CM Dhami Attend Brajesh Pathak Daughter Marriage
वेदिका की शादी में सीएम धामी
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:57 PM IST

लखनऊ/देहरादूनः यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की बेटी वेदिका की शादी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हुई. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम धामी ने पर्वतीय महापरिषद भवन लखनऊ में बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण भी किया.

सीएम धामी और योगी आदित्यनाथ के बीच कई मुद्दों पर हुई बातः बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे. जहां पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच सतत विकास और जनकल्याण के दृष्टिगत दोनों राज्यों के पारस्परिक सहयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

  • आज पर्वतीय महापरिषद भवन, लखनऊ में बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण किया।

    उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति के संवाहक हमारे प्रवासी भाई-बहनों का प्रदेश के विकास व संस्कृति के प्रचार में अहम योगदान रहा है, सबके साथ समन्वय स्थापित कर राज्य के समग्र विकास हेतु हम पूर्णतः संकल्पित हैं। pic.twitter.com/G4Cu2BC4SX

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मोहन सिंह बिष्ट सभागार' का किया लोकार्पणः वहीं, सीएम धामी ने लखनऊ में उत्तराखंड महापरिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जहां उन्होंने 'मोहन सिंह बिष्ट सभागार' का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश-विदेश में रह रहे हमारे प्रवासी भाई-बहन देवभूमि उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं. जो हमारी लोक संस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनकी हरसंभव सहायता के लिए सरकार सदैव संकल्पित है.

सीएम धामी ने नव नवेले जोड़े को दी शुभकामनाएंः मंगलवार यानी आज ब्रजेश पाठक पाठक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए. सीएम धामी ने विवाह समारोह में शामिल होकर नव दंपति को वैवाहिक जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही नव नवेले जोड़े को गुलदस्ता भी भेंट किया. वहीं, वेदिका की शादी में देश और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां भी पहुंची. जिन्होंने जोड़े को आशीष और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ेंः CM Dhami on Women Reservation: क्षैतिज आरक्षण मिलने पर सीएम को कहा धन्यवाद, धामी बोले- ये महिलाओं का हक

लखनऊ/देहरादूनः यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की बेटी वेदिका की शादी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हुई. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम धामी ने पर्वतीय महापरिषद भवन लखनऊ में बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण भी किया.

सीएम धामी और योगी आदित्यनाथ के बीच कई मुद्दों पर हुई बातः बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे. जहां पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच सतत विकास और जनकल्याण के दृष्टिगत दोनों राज्यों के पारस्परिक सहयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

  • आज पर्वतीय महापरिषद भवन, लखनऊ में बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण किया।

    उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति के संवाहक हमारे प्रवासी भाई-बहनों का प्रदेश के विकास व संस्कृति के प्रचार में अहम योगदान रहा है, सबके साथ समन्वय स्थापित कर राज्य के समग्र विकास हेतु हम पूर्णतः संकल्पित हैं। pic.twitter.com/G4Cu2BC4SX

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मोहन सिंह बिष्ट सभागार' का किया लोकार्पणः वहीं, सीएम धामी ने लखनऊ में उत्तराखंड महापरिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जहां उन्होंने 'मोहन सिंह बिष्ट सभागार' का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश-विदेश में रह रहे हमारे प्रवासी भाई-बहन देवभूमि उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं. जो हमारी लोक संस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनकी हरसंभव सहायता के लिए सरकार सदैव संकल्पित है.

सीएम धामी ने नव नवेले जोड़े को दी शुभकामनाएंः मंगलवार यानी आज ब्रजेश पाठक पाठक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए. सीएम धामी ने विवाह समारोह में शामिल होकर नव दंपति को वैवाहिक जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही नव नवेले जोड़े को गुलदस्ता भी भेंट किया. वहीं, वेदिका की शादी में देश और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां भी पहुंची. जिन्होंने जोड़े को आशीष और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ेंः CM Dhami on Women Reservation: क्षैतिज आरक्षण मिलने पर सीएम को कहा धन्यवाद, धामी बोले- ये महिलाओं का हक

Last Updated : Jan 31, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.