देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते है. सीएम की कुर्सी पर बैठते ही पुष्कर सिंह धामी लगातार हर वर्ग को साधने की कोशिश में लगी हुई है. यहीं कारण है कि नए साल पर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami announced) ने सफाई कर्मचारियों का प्रतिदिन 500 रुपए मानदेय देने की घोषणा (honorarium of Rs 500 per day to sanitation workers) की है.
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास पर सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगवत प्रसाद भकवाना के नेतृत्व बड़ी संख्या में उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के साथ ही कर्मचारियों की अन्य कई समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: CM धामी बोले- कांग्रेस ने बेशर्मी की हद पार की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सफाई कर्मचारियों के व्यापक हित में उनके मानदेय को 350 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 500 प्रतिदिन किये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों की अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर और मदन वाल्मीकि सहित अन्य पदाधिकारी एवं सफाई कर्मी उपस्थित थे.