ETV Bharat / state

BJP National Executive Meeting: बैठक में शामिल हुए CM धामी, जोशीमठ मामले में दे सकते हैं रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 8:54 PM IST

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) हो रही है. जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 11 नेता हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक के बीद सीएम धामी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जोशीमठ मामले में रिपोर्ट दे सकते हैं.

bjp national executive meeting
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

दिल्ली/देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उत्तराखंड भाजपा के 11 दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हो रहे हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेतृत्व पिछले तीन महीने के सांगठनिक कार्यक्रमों की समीक्षा करेगा. प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन से केंद्रीय नेतृत्व के दिए कार्यक्रमों की जानकारी ली जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष संगठन के विस्तार और पदाधिकारियों के प्रवास के बारे में जानकारी दे सकते हैं. सीएम धामी हाल ही में आयोजित ग्राम चौपाल व मंत्रियों के रात्रि प्रवास की जानकारी दे सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी अवसर मिलने पर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष जोशीमठ भू-धंसाव के बारे में अब तक की रिपोर्ट दे सकते हैं. इसके अलावा तीन महीने में सरकार की ओर से राज्य विकास में किए गए कार्यों और फैसलों का रिपोर्ट कार्ड भी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Joshimath Sinking: SC का दखल देने से इनकार, याचिकाकर्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट जाने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. यह बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ये रोड शो और बीजेपी की बैठक मायने रखती है. कहा जा रहा है कि इसी बैठक में पार्टी अपनी रणनीति बनाने जा रही है. बीजेपी का हर बड़ा नेता इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुका है.

दिल्ली/देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उत्तराखंड भाजपा के 11 दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हो रहे हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेतृत्व पिछले तीन महीने के सांगठनिक कार्यक्रमों की समीक्षा करेगा. प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन से केंद्रीय नेतृत्व के दिए कार्यक्रमों की जानकारी ली जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष संगठन के विस्तार और पदाधिकारियों के प्रवास के बारे में जानकारी दे सकते हैं. सीएम धामी हाल ही में आयोजित ग्राम चौपाल व मंत्रियों के रात्रि प्रवास की जानकारी दे सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी अवसर मिलने पर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष जोशीमठ भू-धंसाव के बारे में अब तक की रिपोर्ट दे सकते हैं. इसके अलावा तीन महीने में सरकार की ओर से राज्य विकास में किए गए कार्यों और फैसलों का रिपोर्ट कार्ड भी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Joshimath Sinking: SC का दखल देने से इनकार, याचिकाकर्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट जाने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. यह बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ये रोड शो और बीजेपी की बैठक मायने रखती है. कहा जा रहा है कि इसी बैठक में पार्टी अपनी रणनीति बनाने जा रही है. बीजेपी का हर बड़ा नेता इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुका है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.