देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली दौरे से वापस देहरादून लौट आये हैं. दिल्ली दौरे से उत्तराखंड को क्या कुछ सौगातें मिली हैं, जिसके बारे में सीएम धामी ने जानकारी दी. पुष्कर धामी ने आज अपने दिल्ली दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से मुलाकात की, जिसमें उत्तराखंड में 6000 गांव भारत नेट के तहत जोड़े जाने की बात हुई. इससे प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, इसको लेकर प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में है. इसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.
रेल मंत्री से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से नई रेलवे लाइन ऋषिकेश से उत्तरकाशी के लिए जल्द कार्यवाही करने की मांग की. इसके अलावा डोईवाला से ऋषिकेश रेलवे लाइन के कर्व को खत्म करने, देवबंद रुड़की रेलवे लाइन, इसके अलावा निर्माणाधीन ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की त्वरित प्रगति को लेकर भी विचार विमर्श हुआ.
पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी के पास समय कम और चुनौतियां ज्यादा, पढ़ें पूरी खबर
इसके अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री से भी सीएम धामी की मुलाकात की. जिसमें उन्होंने योग नगरी ऋषिकेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर उभारने और उत्तराखंड राज्य को विश्व के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल या भी विष्वविख्यात पर्यटक राज्य के रूप में विकसित करने के लिए वर्ष 2027 तक का लक्ष्य रखा. ताकि उत्तराखंड को इंटरनेशनल टूरिज्म स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा सके.