देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज एक बार फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अधिकारियों की एक टीम भी दिल्ली जा रही है. अधिकारियों की ये टीम दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से योजनाओं पर बात करेगी.
सीएम बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तेजी से फैसले लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री एक हफ्ते के अंतराल में ही आज दूसरी बार दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले वह दिल्ली में राष्ट्रपति, पीएम और कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने प्रदेश की योजनाओं से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी.
पढ़ें- IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग
इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अधिकारियों की एक टीम भी दिल्ली जा रही है. ये अधिकारियों की टीम प्रदेश की योजनाओं पर ज्यादा सटीक और स्पष्ट स्थितियों के साथ केंद्रीय नेताओं से बात करेगी. गुरुवार सुबह वे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज उत्तराखंड सदन में ही ठहरेंगे. केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान राज्य की योजनाओं को लेकर वे पहले ही अधिकारियों को होमवर्क करने के निर्देश दे चुके हैं. अब पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री दिल्ली में राज्य के लिए बड़े बजट और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर बात करेंगे.