देहरादून: रिस्पना नदी के जीर्णोद्धार को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत पिछले साल वृक्षारोपण किये गए थे. तो वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साल के आखिरी दिन कैराना गांव पहुंचकर पौधा का निरीक्षण किया. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को इस ओर और ध्यान देने का निर्देश भी दिया.
बता दें कि जुलाई 2018 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिस्पना नदी के जीर्णोंद्धार को लेकर कैराना गांव में वृक्षारोपण किया था. इस वृक्षों की देखरेख के लिए स्थानीय को नियुक्त भी किया था, ताकि समय-समय पर इन वृक्षों का ध्यान रखा जा सके.
पढ़ें- इंटरनेट और सोशल मीडिया ने लीला बाजार, ग्रीटिंग कार्ड्स बने इतिहास
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 90% पौधे वृक्षारोपण के बाद जीवित हैं जो भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं. साथ ही कहा कि रिस्पना को पुनर्जीवित करने को लेकर जो सपना देखा गया है, वह साकार जरूर होगा.