ETV Bharat / state

प्रवासियों पर राज्य सरकार का फोकस, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Dehradun Corona update
Dehradun Corona update
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार के सामने लोगों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. ये जिन जनपदों से आ रहे हैं, वहां पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया पर स्क्रीनिंग का लोड कुछ कम हो सके.

बैठक में अधिकारियों को निर्देश

  • बाहर से आने वाले लोगों को जहां पर क्वारंटाइन किया जा रहा है, उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए और इसके लिए कार्मिकों की तैनाती की जाए.
  • कोरोना नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करवाया जाए.
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों के पास मास्क की उपलब्धता हो.
  • मास्क का इस्तेमाल न करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए.
  • बाहरी राज्यों के जो श्रमिक उत्तराखण्ड में हैं, अगर वो अपने राज्यों में वापस जाना चाहते हैं, तो सम्बन्धित राज्यों से जो वाहन आ रहे हैं, उन्हें उन वाहनों में भेजने की व्यवस्था की जाए.

पढ़ें- अच्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से जितने भी लोग आ रहे उनका पूरा डाटा रखा जाए कि ये कहां पर क्वारंटाइन किये गये हैं, यदि इनमें से कोई कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो अन्य लोगों को भी ट्रेस किया जा सके. इसके लिए पुलिस द्वारा संबंधित लोगों को अलर्ट के लिए एसएमएस भेजने की व्यवस्था भी की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कन्ट्रोल रूम एवं आईटी सेक्टर को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है एवं पूरा सहयोग दिया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार के सामने लोगों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. ये जिन जनपदों से आ रहे हैं, वहां पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया पर स्क्रीनिंग का लोड कुछ कम हो सके.

बैठक में अधिकारियों को निर्देश

  • बाहर से आने वाले लोगों को जहां पर क्वारंटाइन किया जा रहा है, उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए और इसके लिए कार्मिकों की तैनाती की जाए.
  • कोरोना नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करवाया जाए.
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों के पास मास्क की उपलब्धता हो.
  • मास्क का इस्तेमाल न करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए.
  • बाहरी राज्यों के जो श्रमिक उत्तराखण्ड में हैं, अगर वो अपने राज्यों में वापस जाना चाहते हैं, तो सम्बन्धित राज्यों से जो वाहन आ रहे हैं, उन्हें उन वाहनों में भेजने की व्यवस्था की जाए.

पढ़ें- अच्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से जितने भी लोग आ रहे उनका पूरा डाटा रखा जाए कि ये कहां पर क्वारंटाइन किये गये हैं, यदि इनमें से कोई कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो अन्य लोगों को भी ट्रेस किया जा सके. इसके लिए पुलिस द्वारा संबंधित लोगों को अलर्ट के लिए एसएमएस भेजने की व्यवस्था भी की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कन्ट्रोल रूम एवं आईटी सेक्टर को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है एवं पूरा सहयोग दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.