विकासनगर: चकराता विधानसभा क्षेत्र के मुख्य द्वार कालसी हरिपुर में नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमुना घाट और कृष्णधाम का शिलान्यास किया. शिलान्यास की सारी तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी थी. सीएम धामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यमुना घाट और कृष्णधाम का शिलान्यास किया. उम्मीद है कि यमुना घाट और कृष्णधाम बनने के बाद यहां के धार्मिक पर्यटन को पंख लगेंगे.
-
#WATCH | Haripur, Uttarakhand | "We have begun a work today for which everyone was waiting for so long...I'm fortunate that the foundation stone of Haripur Yamuna Ghat was laid which was a dream of many," says Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami during his address at the… pic.twitter.com/kqnsfLzAdn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Haripur, Uttarakhand | "We have begun a work today for which everyone was waiting for so long...I'm fortunate that the foundation stone of Haripur Yamuna Ghat was laid which was a dream of many," says Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami during his address at the… pic.twitter.com/kqnsfLzAdn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2023#WATCH | Haripur, Uttarakhand | "We have begun a work today for which everyone was waiting for so long...I'm fortunate that the foundation stone of Haripur Yamuna Ghat was laid which was a dream of many," says Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami during his address at the… pic.twitter.com/kqnsfLzAdn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2023
यमुना घाट और कृष्णधाम का शिलान्यास: जौनसार बावर के मुख्य द्वार में कल कल करके बहती मां यमुना की शास्त्रों में बड़ी महत्ता है. हरिद्वार में जहां गंगा मैया का शास्त्रों में पाप नाशनी कहा जाता है, वहीं यमुना मैया को जीवन दायिनी कहा जाता है. प्राचीन काल में हरिपुर का काफी महत्व बताया जाता है. इतिहासकार बताते हैं कि प्राचीन काल में हजारों तीर्थ यात्रियों का पहला पड़ाव यमुना जी के तट पर होता था. यहीं से चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री निकलते थे. समय का काल चक्र ऐसा घूमा कि यमुना नदी में भयंकर बाढ़ आने से ये जगह बाढ़ के चपेट में आने से खंडित हो गयी.
जौनसार बावर को नमामि गंगे की सौगात: आज भी जौनसार बावर से देव डोलियां स्नान के लिए यमुना नदी के हरिपुर में लाई जाती हैं. यमुना का निर्मल जल कल कल करते हुए यमनोत्री से बहकर हरिपुर पंहुचता है. यहां चार नदियों का संगम इसे और भी पवित्र बनाता है. यह नदियां यमुना नदी की सहायक नदियां हैं. अमलावा, अगलाड, तमसा और यमुना के संगम पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का स्नान करने को तांता लगा रहता है. आज मौके पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमला मौजूद है. शिलान्यास की तैयारियों में सभी लोग जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सैन्य धाम के लिए गंगाजल एकत्र करने का कार्य शुरू, जल्द रखी जाएगी आधारशिला