मसूरी: दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी पहली बार 7 अप्रैल को मसूरी आ रहे हैं. सीएम धामी के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. मंगलवार को एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने सीओ के साथ मसूरी उप जिला चिकित्सालय और टाउन हॉल का निरीक्षण किया. सीएम मसूरी उप जिला चिकित्सालय में 7 अप्रैल को सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें- PM मोदी और शाह से मिले CM धामी, कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज मांगा
एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने सीएम के दौरे को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन को सभी इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को भी शहर में साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 7 अप्रैल को मसूरी का दौरा प्रस्तावित है. इसीलिए प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्थलों का निरीक्षण किया गया है और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जहां जो कमी दिखी उसे सही करने के निर्देश दिए हैं.