ETV Bharat / state

25 सितंबर को चार दिवसीय दौरे पर लंदन जाएंगे सीएम धामी, निवेशकों के साथ करेंगे बैठक

Chief Minister Pushkar Singh Dhami will go Britain उद्योगपतियों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ 25 सितंबर को ब्रिटेन के चार दिवसीय दौरे के लिए रवाना होंगे. इसी बीच वो विभिन्न निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देंगे. Uttarakhand Global Investors Summit 2023

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 10:31 PM IST

Etv Bharat
लंदन जाएंगे सीएम धामी
लंदन जाएंगे सीएम धामी

देहरादून: दिसंबर में होने जा रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साथ ही निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के प्रति आकर्षित करने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की जा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का एक डेलिगेशन 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेगा. इस दौरान डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में बड़े बिजनेस हाउसों के साथ बैठक करेगा.

सीएम धामी के नेतृत्व में लंदन जाएगा डेलिगेशन: सीएम धामी के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम में आईटी, टूरिज्म, हेल्थकेयर, एजूकेशन और फूड प्रोसेसिंग के साथ-साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उद्योगपतियों के साथ बैठक की जाएगी और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर को लंदन में आयोजित होने वाले रोड शो में उत्तराखंड डेलिगेशन, रोपवे के क्षेत्र में काम कर रहे पोमा ग्रुप के साथ बैठक करेगा. इसी दौरान प्रदेश के इको फ्रेंडली मोबिलिटी के संबंध में चर्चा की जाएगी.

ब्रिटेन के उद्योगपतियों के साथ होगी अहम बैठक: साथ ही लंदन की प्रमुख हस्तियों से भी उत्तराखंड डेलिगेशन मुलाकात करेगा. इसी क्रम में 27 सितंबर को बर्मिघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के साथ मीटिंग की जाएगी. साथ ही टीवीएस नॉर्टन ग्रुप के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की जाएगी. यही नहीं, ब्रिटेन के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ भी बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: GIS 2023 Curtain Raiser: दिल्ली में CM धामी ने इन्वेस्टर्स को किया संबोधित, कहा- 5 साल में दोगुनी करनी है GDP

विदेशों में निवेशकों के साथ विचार-विमर्श: सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में आमंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर सरकार काम कर रही है. दुनिया भर के बड़े निवेशकों का ध्यान उत्तराखंड की तरफ आकर्षित करने के लिए देश के बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी निवेशकों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है.

राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आर्थिक को और बेहतर करने के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन को लॉन्च किया गया है. इस मिशन के तहत अगले 5 सालों में राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का भी लक्ष्य रखा गया है, इसलिए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Global Investors Summit 2023: लंदन जाएंगे CM धामी, यूके और दुबई में निकलेगा रोड शो

लंदन जाएंगे सीएम धामी

देहरादून: दिसंबर में होने जा रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साथ ही निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के प्रति आकर्षित करने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की जा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का एक डेलिगेशन 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेगा. इस दौरान डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में बड़े बिजनेस हाउसों के साथ बैठक करेगा.

सीएम धामी के नेतृत्व में लंदन जाएगा डेलिगेशन: सीएम धामी के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम में आईटी, टूरिज्म, हेल्थकेयर, एजूकेशन और फूड प्रोसेसिंग के साथ-साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उद्योगपतियों के साथ बैठक की जाएगी और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर को लंदन में आयोजित होने वाले रोड शो में उत्तराखंड डेलिगेशन, रोपवे के क्षेत्र में काम कर रहे पोमा ग्रुप के साथ बैठक करेगा. इसी दौरान प्रदेश के इको फ्रेंडली मोबिलिटी के संबंध में चर्चा की जाएगी.

ब्रिटेन के उद्योगपतियों के साथ होगी अहम बैठक: साथ ही लंदन की प्रमुख हस्तियों से भी उत्तराखंड डेलिगेशन मुलाकात करेगा. इसी क्रम में 27 सितंबर को बर्मिघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के साथ मीटिंग की जाएगी. साथ ही टीवीएस नॉर्टन ग्रुप के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की जाएगी. यही नहीं, ब्रिटेन के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ भी बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: GIS 2023 Curtain Raiser: दिल्ली में CM धामी ने इन्वेस्टर्स को किया संबोधित, कहा- 5 साल में दोगुनी करनी है GDP

विदेशों में निवेशकों के साथ विचार-विमर्श: सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में आमंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर सरकार काम कर रही है. दुनिया भर के बड़े निवेशकों का ध्यान उत्तराखंड की तरफ आकर्षित करने के लिए देश के बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी निवेशकों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है.

राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आर्थिक को और बेहतर करने के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन को लॉन्च किया गया है. इस मिशन के तहत अगले 5 सालों में राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का भी लक्ष्य रखा गया है, इसलिए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Global Investors Summit 2023: लंदन जाएंगे CM धामी, यूके और दुबई में निकलेगा रोड शो

Last Updated : Sep 23, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.