ETV Bharat / state

सशक्त उत्तराखण्ड@25: सीएम धामी के कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये ये निर्देश - CM Dhami took meeting of agriculture department

सीएम धामी सशक्त उत्तराखण्ड@25 को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम धामी ने उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

Etv Bharat
सशक्त उत्तराखण्ड@25
author img

By

Published : May 24, 2023, 8:32 PM IST

Updated : May 24, 2023, 9:47 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड@25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कृषि एवं उद्यान के अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कृषकों को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था की जाए. कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाये. किसानों को मोटे अनाजों के अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें. किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कृषि, उद्यान एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करें. अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी से आयें, कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाये. इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. किसानों की आय को बढ़ाने में मिलेट्स अहम भूमिका निभायेगा. तीन सितारा, चार सितारा एवं पांच सितारा होटलों में मिलेट्स की व्यवस्था हो, इसके लिए इन्हें भी प्रोत्साहित किया जाए. पैक्स एवं क्रय केन्द्रों पर मिलेट्स खरीदने की उचित व्यवस्था रखी जाए, जो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडुवा लेंगी, उनको इन्सेंटिव शीघ्र मिल जाए. सीएम धामी ने कहा मिलेट्स उत्पादन के लिए प्राकृतिक और परंपरागत रूप से सभी संसाधन राज्य के पास हैं. मिलेट्स के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को रोल मॉडल बनाने की दिशा में कार्य किये जाएं.

  • मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कृषि एवं उद्यान के अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषकों को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके… pic.twitter.com/SkVZPIW6Jg

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद

कृषि अवसंरचना निधि के तहत धीमी कार्य प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि इसमें निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजबूत कार्ययोजना बनाई जाए. इसके तहत किसानों को ऋण लेने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण की दिशा में ध्यान दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंदरों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जल्द ही वन विभाग, शहरी विकास एवं अन्य संबंधित विभागों की बैठक की जाए.

पढ़ें- उमेश कुमार की मेजबानी की कायल हुई कंगना, किया 'THANK' U पोस्ट

मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग के रोडमैप की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में पॉलीहाउस स्थापना के कार्यों में अभियान के तहत कार्य किये जाये. कैबिनेट द्वारा इसके लिए किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा इन पॉलीहाउस में फल, फूल, सब्जी का जो उत्पादन होगा, इनको देश भर में भेजा जायेगा. इसके लिए गढ़वाल और कुमायूं में मण्डी बनाने का निर्णय लिया गया है. पॉलीहाउस पर कार्य प्रगति की जल्द समीक्षा भी की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. कीवी और एप्पल मिशन के तहत तेजी से कार्य किया जाए. मौन पालन के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं. मौन पालन किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक अच्छा माध्यम है. इस दिशा में कार्य करने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है. उन्होंने कहा किसानों द्वारा अगर बाहर से उच्च गुणवत्ता युक्त पौध ली जा रही है, तो उनका डिबीडी के माध्यम से समय पर भुगतान हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड@25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कृषि एवं उद्यान के अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कृषकों को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था की जाए. कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाये. किसानों को मोटे अनाजों के अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें. किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कृषि, उद्यान एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करें. अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी से आयें, कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाये. इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. किसानों की आय को बढ़ाने में मिलेट्स अहम भूमिका निभायेगा. तीन सितारा, चार सितारा एवं पांच सितारा होटलों में मिलेट्स की व्यवस्था हो, इसके लिए इन्हें भी प्रोत्साहित किया जाए. पैक्स एवं क्रय केन्द्रों पर मिलेट्स खरीदने की उचित व्यवस्था रखी जाए, जो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडुवा लेंगी, उनको इन्सेंटिव शीघ्र मिल जाए. सीएम धामी ने कहा मिलेट्स उत्पादन के लिए प्राकृतिक और परंपरागत रूप से सभी संसाधन राज्य के पास हैं. मिलेट्स के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को रोल मॉडल बनाने की दिशा में कार्य किये जाएं.

  • मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कृषि एवं उद्यान के अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषकों को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके… pic.twitter.com/SkVZPIW6Jg

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद

कृषि अवसंरचना निधि के तहत धीमी कार्य प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि इसमें निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजबूत कार्ययोजना बनाई जाए. इसके तहत किसानों को ऋण लेने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण की दिशा में ध्यान दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंदरों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जल्द ही वन विभाग, शहरी विकास एवं अन्य संबंधित विभागों की बैठक की जाए.

पढ़ें- उमेश कुमार की मेजबानी की कायल हुई कंगना, किया 'THANK' U पोस्ट

मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग के रोडमैप की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में पॉलीहाउस स्थापना के कार्यों में अभियान के तहत कार्य किये जाये. कैबिनेट द्वारा इसके लिए किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा इन पॉलीहाउस में फल, फूल, सब्जी का जो उत्पादन होगा, इनको देश भर में भेजा जायेगा. इसके लिए गढ़वाल और कुमायूं में मण्डी बनाने का निर्णय लिया गया है. पॉलीहाउस पर कार्य प्रगति की जल्द समीक्षा भी की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. कीवी और एप्पल मिशन के तहत तेजी से कार्य किया जाए. मौन पालन के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं. मौन पालन किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक अच्छा माध्यम है. इस दिशा में कार्य करने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है. उन्होंने कहा किसानों द्वारा अगर बाहर से उच्च गुणवत्ता युक्त पौध ली जा रही है, तो उनका डिबीडी के माध्यम से समय पर भुगतान हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

Last Updated : May 24, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.